राशिद खान और मुजीब उर रहमान का छिना गया मोबाइल, जाने किसने और क्यों किया इनके साथ ऐसा 1

भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला 14 से 18 जून को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाने वाला है जिसमें अफगानिस्तान की टीम अपना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने उतरेंगी। इसमें विशेष नजर इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राशिद खान और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले युवा मुजीब उर रहमान पर रहेगी।

राशिद खान और मुजीब उर रहमान का छिना गया मोबाइल, जाने किसने और क्यों किया इनके साथ ऐसा 2वहीं भारतीय क्रिकेट टीम में इस एकमात्र टेस्ट मैच में कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। बता दें कि नियमित कप्तान विराट कोहली जिन्होंने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए साइन किया था, लेकिन चोटिल हो गए और अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैच से बाहर रहेंगे। साथ ही जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी यह मैच नहीं खेलेंगे और कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।

Advertisment
Advertisment

राशिद खान और मुजीब उर रहमान का फोन बंद

इसी बीच खबरों की मानें तो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दोनों युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान और मुजीब उर रहमान नजर बंद हो गए है और साथ ही इनके मोबाइल भी स्विच ऑफ़ बताये जा रहे है। साथ ही बता दें कि इन्हें फोन और लोगों के कॉन्टैक्ट से दूर कर दिए गए और मीडिया से भी दूर रखा जा रहा है।

राशिद खान और मुजीब उर रहमान का छिना गया मोबाइल, जाने किसने और क्यों किया इनके साथ ऐसा 3

कौन है इनके पीछे

Advertisment
Advertisment

दरअसल इनके पीछे कोई और नहीं बल्कि टीम के कप्तान फिल सिमंस है। साथ ही आप वीडियो में देख सकते हो कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी कोच की बातें कितनी ध्यान से सुन रहे है। तो राशिद खान और मुजीब उर रहमान के फोन लेने के बारे में कोच ने कहा है कि,

“राशिद खान और मुजीब उर रहमान कहीं ज्यादा ही तड़क-भड़क का शिकार न हो जाएं इस कारण इनका मोबाइल से दूर रखा जा रहा है, क्योंकि इन्होंने हाल ही में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था, सिर्फ लाइम लाईट के शिकार से बचने के लिए दूर रखा जा रहा है।”

इस एकमात्र टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाजों पर भी राशिद खान और मुजीब उर रहमान का ख़तरा मंडरा रहा है क्योंकि हाल ही राशिद और मुजीब दोनों ही अच्छी फॉर्म में है। साथ ही राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।