IND vs AUS, तीसरा वनडे: भारत की पारी से पहले विराट कोहली ने जताई केएल राहुल से यह बड़ी उम्मीद 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया था, वहीं भारत ने दूसरे मैच को 36 रनों से जीत लिया। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।

विराट ने जताई बड़ी उम्मीद

IND vs AUS, तीसरा वनडे: भारत की पारी से पहले विराट कोहली ने जताई केएल राहुल से यह बड़ी उम्मीद 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच से पहले केएल राहुल में बड़ी उम्मीद जताई है। राहुल पिछले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में खेले थे और इस मैच में भी उनपर यहीं जिम्मेदारी रहने वाली है। विराट ने टॉस के बाद कहा

“राहुल की पारी गेम चेंजर थी, और उन्होंने बहुत अच्छी तरह से कीपिंग की थी। वह आज अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे हैं और हम उनसे भी इसी तरह के योगदान की उम्मीद कर रहे हैं!”

शानदार फॉर्म में केएल राहुल

IND vs AUS, तीसरा वनडे: भारत की पारी से पहले विराट कोहली ने जताई केएल राहुल से यह बड़ी उम्मीद 3

केएल राहुल को वेस्टइंडीज दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद से वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के लिए टी-20 और वनडे में भी शानदार खेल दिखा रहे हैं।

राजकोट में उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इसमें उन्होंने 52 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बल्लेबाजी

IND vs AUS, तीसरा वनडे: भारत की पारी से पहले विराट कोहली ने जताई केएल राहुल से यह बड़ी उम्मीद 4

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता। पहले दोनों मैचों में उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन आज के मैच में उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी। विराट कोहली पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने केन रिचर्डसन की जगह जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वह नवंबर 2018 के बाद पहला वनडे मुकाबला खेल रहे हैं।