इंग्लैंड दौरे से पहले इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को लेकर बोले रवि शास्त्री 1

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि, टी-20, वनडे और टेस्ट की बड़ी सीरीज वाले इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सफेद गेंद से खेलने का पर्याप्त वक्त है।

 

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड दौरे से पहले इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को लेकर बोले रवि शास्त्री 2

भारतीय टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने एक बुक लॉन्च समारोह में कहा कि,

“पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और मैं ने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के बारे में कुछ बातें की कि इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले हमारे पास काफी वक्त होगा। हम टेस्ट सीरीज से पहले काफी वनडे क्रिकेट खेलेंगे। फर्स्ट जुलाई में हम वनडे क्रिकेट खेलेंगे और फर्स्ट अगस्त में हम पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। इससे हमे टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए काफी वक्त मिल जाएगा। भारतीय टीम 3 जुलाई को इंग्लैंड में पहला टी-20 मैच खेलेगा.” 

बुक लॉन्च पर सचिन, रोहित, क्लार्क के साथ मौजूद थे शास्त्री

Image result for sachin ravi shastri in book launch

भारत 3 जुलाई को इंग्लैंड में टी 20 आई से शुरू होगा। शास्त्री, भारत टीम के सदस्य रोहित शर्मा, क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर और क्लार्क पुस्तक “एलिवन गॉड्स एंड ए बिलियन इंडियंस: द ऑन एंड ऑफ द फील्ड स्टोरी” के रिलीज में उपस्थित थे। भारत में क्रिकेट और परे “, बोरिया मजूमदार द्वारा भारतीय क्रिकेट के ऊपर लिखी गई एक किताब “एलिवन गॉड्स एंड ए बिलियन इंडियंस: द ऑन एंड ऑफ द फील्ड स्टोरी”  के लॉन्च पर रवि शास्त्री के साथ-साथ माइकल क्लार्क, क्रिकेट आइकॉन सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा भी मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment

Image result for sachin ravi shastri in book launch

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि,

“साउथ अफ्रीका दौरे में समय कम मिलने को लेकर जो कुछ भी हुआ उससे अब बीसीसीआई और सीओए काफी सर्तक है.”

उन्होंने कहा कि,

“साउथ अफ्रीका दौरे के शुरू होने से पहले ही मैंने कहा था कि अगले 15 महीने भारतीय क्रिकेट को डिफाइन करेंगे, और मुझे अपने लड़को पर एक कोच होने के नाते गर्व हैं कि उन्होंने अफ्रीका में अफ्रीकी टीम के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया.”

इंग्लैंड दौरे से पहले इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को लेकर बोले रवि शास्त्री 3

कोच रवि शास्त्री ने कहा कि,

“टेस्ट क्रिकेट के उन 21 दिनों में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए हर दिन का खेल पेंडूलम की तरह था जो हर वक्त भारतीय टीम की तरफ भी मुड़ रहा था। उसके बाद भारतीय टीम ने 25 सालों में पहली बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती। एक कोच होने के नाते आपको अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा होकर उन्हें बोलना होता है कि आपने अच्छा खेला.”