KKRvSRH: केकेआर और सनराइजर्स के जबरदस्त मैच से पहले जानिए कोलकाता के मौसम का हाल, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल!! 1

आईपीएल में आज भी एक शानदार मैच होने वाला है। इस मैच में शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुश्किल चुनौती होगी। अपने दोनों मैच जीतकर सनराइजर्स बेहतर तालिका में सबसे ऊपर है। दूसरी तरफ नाइटराइडर्स घरेलू मैदान पर 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य रखने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार से उबरने की कोशिश करेगा।

धवन और नारायण का चलेगा बल्ला

KKRvSRH: केकेआर और सनराइजर्स के जबरदस्त मैच से पहले जानिए कोलकाता के मौसम का हाल, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल!! 2

Advertisment
Advertisment

एक तरफ शिखर धवन की शानदार फॉर्म होगी तो दूसरी तरफ सुनिल नारायण की ताबड़तोड़ ओपनिंग पारी। एक तरफ यूसूफ पठान जैसे खतरनाक बल्लेबाज होंगे तो दूसरी तरफ आंद्रे रसेल जैसे पॉवर हिटर। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के इस शानदार मुकाबले से पहले कोलकाता के मौसम का हाल जानना भी जरूरी है।

गर्मी भरा रहेगा दिन

Image result for iden garden

आज का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। कोलकाता में आज काफी गर्मी का भरा दिन रहने वाला है। वहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहेगा। इससे साफ है कि दिनभर कोलकाता में गर्मी काफी रहेगी। रात में मैच के वक्त भी गर्मी काफी रहेगी।

बारिश की संभावना

Image result for raining in iden garden

Advertisment
Advertisment

जैसे-जैसे दिन बीतता जाएगा कोलकाता के आसमान में बादल छाते रहेंगे। दोपहर के वक्त वहां तेज बिजली कड़कने के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है। हालांकि रात में मैच के वक्त बारिश की संभावना काफी कम है लेकिन आसमान में बादल छाएं रहेंगे। मैच से ठीक पहले टॉस के वक्त भी तेज गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

KKRvSRH: केकेआर और सनराइजर्स के जबरदस्त मैच से पहले जानिए कोलकाता के मौसम का हाल, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल!! 3

गेंदबाजों को होगी परेशानी

Image result for ipl bowlers in rainy in iden garden

ओवर ऑल बात की जाए तो कोलकाता में होना वाला आज के मैच में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अगर नमी की बात करें तो वो भी करीब 60 प्रतिशत तक रहेगी। बारिश, नमी जैसी सभी परिस्थितियों में बल्लेबाजों को हमेशा तेज गति से रन बनाने के बारे में सोचना होगा। वहीं गेंदबाजों को गीली बॉल से गीले मैदान पर गेंदबाजी करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।