23 नवम्बर से शुरू हो रहे कल्याणी में रणजी ट्राफी से पहले दो क्रिकेटर मनोज तिवारी और अशोक डिंडा शुक्रवार को कोलकाता के एक समारोह में शामिल हुए| बंगाल टीम शुक्रवार को कल्याणी के लिए रवाना हो रही है| दुर्भाग्य से इस समारोह में बंगाल के कप्तान और इस अनुभवी तेज गेंदबाज के बीच शब्दों की गरमाहट की वजह से बहस छिड़ गयी| और यहाँ तक की ये दोनों हाथापाई पर भी उतर आये|

उसके बाद अशोक डिंडा ने जादवपुर यूनिवर्सिटी के ग्राउंड साल्ट लेक पहुंचे और CAB (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल|) के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली से मिले और बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान के खिलाफ शिकायत की और न्याय की मांग की| उन्होंने कहा, कि इस घटना के बाद किसी ने भी उनका फोन तक नहीं उठाया|

Advertisment
Advertisment

हालांकि बंगाल टीम रणजी ट्राफी में बचे दो महत्वपूर्ण मैचों के लिए कल्याणी के लिए रवाना हो गयी है| और बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि इस मैच को जीतने के लिए स्पिनरों की मदद मिलेगी| और बंगाल टीम इस मैच को जीत कर ही लौटे|
 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...