एशिया कप (Asia Cup): श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup 2023) में अब फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका (ind vs sl) के बीच 17 सिंतबर को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। जबकि श्रीलंका ने पाक्सितान को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं, टीम इंडिया ने सुपर 4 में अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेली और टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कई 5 खिलाड़ियों को आराम दिया। जबकि फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि टीम के 2 खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल!
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए थे। आपको बात दें कि, श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह का पैर मुड़ गया था। जिसके चलते बुमराह गंभीर रूप से चोटिल होने से बच गए थे।
जिसके चलते जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया गया था। वहीं, अब देखना होगा की जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेलने को मिलता है या कप्तान रोहित शर्मा बुमराह को इस मुकाबले में मौका देते हैं या बुमराह को आराम दिया जाएगा।
हार्दिक पांड्या को भी लगी है चोट!
फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए चोट समस्या बनी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन फील्डिंग के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी। हालांकि, चोट के बायजूद हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की थी। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ चोटिल होने के बाद पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं दिया गया था। जबकि अब देखने वाली बात होगी क्या पांड्या फाइनल मुकाबले से पहली पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे या फाइनल में भी उनको आराम दिया जाएगा।
17 सिंतबर को खेला जाएगा फाइनल
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सिंतबर को खेला जाएगा। कोलंबो के मैदान पर खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में बारिश का साया बना हुआ है। हालांकि, फाइनल मुकाबले के लिए रिज़र्व डे रखा गया है। इस लिए अगर मैच 17 को नहीं हो पाता है तो फाइनल मुकाबला 18 सिंतबर को खेला जाएगा।