पहले वनडे से ठीक पहले रोहित ने कोहली को चेताया इस कीवी खिलाड़ी से रहना होगा टीम को सावधान 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में होने वाले पहले वनडे मैच के साथ शुरूआत जाएगी। भारतीय टीम एक छोटे से ब्रेक के बाद एक बार फिर से मैदान में लौट रहीं हैं, जहां वो कीवि टीम के साथ दो-दो हाथ करेगी। एक ओर न्यूजीलैंड की टीम भारत के विजयक्रम पर ब्रेक लगाने की कोशिश में रहेगी वहीं भारतीय टीम लगातार सातवीं सीरीज जीत पर नजर गड़ाये हुए है।

पहले वनडे से ठीक पहले रोहित ने कोहली को चेताया इस कीवी खिलाड़ी से रहना होगा टीम को सावधान 2

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड से चुनौती मिलने की आस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में वैसे तो भारतीय टीम की जीत तय तो मानी जा रही है लेकिन इसके बाद भी कीवि टीम पलटवार दिखाने का माद्दा रखती है। न्यूजीलैंड की टीम वहीं है, जिसने भारतीय टीम को पिछले साल भारत में ही कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि उन्हें सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी न्यूजीलैंड की टीम से चुनौती मिलने की बात को मान रहे हैं।

पहले वनडे से ठीक पहले रोहित ने कोहली को चेताया इस कीवी खिलाड़ी से रहना होगा टीम को सावधान 3

ट्रेंट बोल्ट हो सकते हैं हमारे लिए खतरनाक

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा  न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की दो बार शिकार बन चुके हैं ऐसे में रोहित शर्मा का मानना है कि ट्रेंट बोल्ट भारतीय टीम पर खतरा साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा ने इसको लेकर कहा कि “हम उन्हें(ट्रेंट बोल्ट) पिछली बार खेल चुके हैं और हमें पता है कि वो क्या करेंगे। हमें पता है कि एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में उनके पास कितनी क्षमता है। ये सिर्फ बाएं हाथ से गेंदबाजी नहीं करते बल्कि हमें उनकी पूरी गेंदबाजी यूनिट के खिलाफ सतर्क रहना होगा।”

पहले वनडे से ठीक पहले रोहित ने कोहली को चेताया इस कीवी खिलाड़ी से रहना होगा टीम को सावधान 4

बोल्ट के सामने हमारे सभी बल्लेबाजों के लिए खेलना है चुनौती

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण को लेकर कहा कि “आखिरी बार भारत के पास बाएं हाथ का तेज गेंदबाज काफी समय पहले था। मुझे लगता है कि वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए जहीर खान बाएं हाथ के आखिरी विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज थे। हमारे जैसे बल्लेबाजों के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा और ट्रेंट बोल्ट उनमें से एक प्रमुख गेंदबाज हैं। उनके खिलाफ सभी बल्लेबाजों को चुनौती का सामना करना होगा।”

पहले वनडे से ठीक पहले रोहित ने कोहली को चेताया इस कीवी खिलाड़ी से रहना होगा टीम को सावधान 5