अभ्यास के दौरान टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी चोटिल 1

बांग्लादेश की टीम को विश्व कप में अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 जून रविवार को खेलना है, लेकिन इस मैच से पहले बांग्लादेश के प्रशंसकों के लिए एक बहुत बुरी खबर आ रही है. दरअसल, टीम का एक स्टार खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुआ है और अब उसके पहले मैच में खेलने के आसार बहुत कम नजर आ रहे हैं.

तमीम इकबाल अभ्यास सत्र के दौरान हुए चोटिल

अभ्यास के दौरान टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी चोटिल 2

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि तमीम इकबाल शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई है, दरअसल नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान उन्हें बाएं हाथ की कलाई पर चोट आई है.

उनकी चोट इतनी गंभीर थी, कि उन्हें तुरंत फिजियो थियान चंद्रमोहन ड्रेसिंग रूम में अपने साथ ले गए थे. उनकी इस चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना मुश्किल

अभ्यास के दौरान टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी चोटिल 3

बांग्लादेश टीम के चयनकर्ता हबीबुल बशर, जो टीम के साथ इंग्लैंड में ही हैं, उन्होंने शुक्रवार को अपना एक बयान जारी करते हुए कहा, “कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन हम जल्दी ही उसकी चोट का एक्स-रे कराने वाले हैं और यदि कोई फ्रैक्चर निकलता है, तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगा. हालाँकि, हमें उम्मीद है, कि उसकी एक्स-रे रिपोर्ट सही आएगी और वह चयन के लिए उपलब्ध होगा. 

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि तमीम इकबाल ने अपनी थाई मसल्स में दर्द के कारण भारत के खिलाफ भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेला था. उनके ना होने के चलते भारत ने यह प्रैक्टिस मैच बड़े ही आसानी से जीत भी लिया था.

टीम के मुख्य खिलाड़ी है तमीम

अभ्यास के दौरान टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी चोटिल 4
photo credit : Getty images

बता दें, कि तमीम इकबाल बांग्लादेश टीम के मुख्य खिलाड़ी है. वह पिछले काफी सालों से बांग्लादेश के लिए खेल रहे है. उन्होंने बांग्लादेश के लिए अबतक कुल 193 वनडे मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 36.3 की शानदार औसत से कुल 6636 रन बनाये हैं.

तमीम इकबाल 11 शतक और 46 अर्धशतक अपनी टीम के लिए अबतक लगा चुके हैं. उनसे इस विश्व कप में बांग्लादेश के प्रशंसकों को काफी उम्मीदे हैं. हालाँकि, उनकी यह चोट बांग्लादेश के प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul