बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा भी है भारत के खिलाफ होने वाले मैच से भयभीत, दिया चौकाने वाला बयान 1
Bangladesh’s cricket team captain Mashrafe Mortaza addresses a press conference ahead of the Asia Cup tournament in Dhaka, Bangladesh, Tuesday, Feb. 23, 2016. Bangladesh will play with India in the opening match of the five nations Twenty20 cricket event that begins Wednesday. (AP Photo/A.M. Ahad)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गुरूवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच होना है। बर्मिंघम के मैदान में गुरूवार को एशियाई टीम गत विजेता भारत और बांग्लादेश आमनें-सामनें होंगी। बांग्लादेश की टीम ने इस टूर्नामेंट में आश्चर्यजनक तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वैसे भारतीय टीम को गुरूवार को बांग्लादेश से होने वाले मैच के लिए फेवरेट माना जा रहा हैं, लेकिन भारतीय टीम को बांग्लादेश को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। भारत और बांग्लादेश के मैच से पूर्व की संध्या पर बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने  अपनी राय व्यक्त की।

बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा भी है भारत के खिलाफ होने वाले मैच से भयभीत, दिया चौकाने वाला बयान 2
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

हमारा पूरा ध्यान कल के मैच पर

Advertisment
Advertisment

मशरफे मुर्तजा भारत से होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। बांग्लादेशी टीम ने भारत के साथ विश्व टी-20 में साल 2016 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन आखिरी मौके पर हार गए। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच को लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों के भूल जाने की बात कही इसको लेकर मुर्तजा से पूछने पर मुर्तजा ने कहा कि “हां, उस मैच को हम भूल चुके है, उसके बाद हमनें भारत से तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलें हैं । हां जाहिर तौर पर हम उस मैच को भूल गए हैं। उसके करीब 14 महीने बीत गए हैं और अब हमारा ध्यान पूरी तरह कल के मैच पर है।”

बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा भी है भारत के खिलाफ होने वाले मैच से भयभीत, दिया चौकाने वाला बयान 3
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

पिछले तीन सालों से बदला है माहौल

साथ ही आगे मुर्तजा से बांग्लादेशी टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो इसको लेकर कहा कि “हां हमारे खिलाड़ी खासकर तमीम शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। और अगर देखा जाए तो हमारे खिलाड़ियों ने पिछले दो से तीन से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने  प्रदर्शन में लगातार सुधार कर रहे हैं। उसके बाद तो काफी चीजे बदल गई हैं। हमारे ड्रेसिंग रूम का माहौल बदला है। साथ ही खिलाड़ियों का मैदान में भी रवैया भी बदल गया है। तो हम कोशिश करेंगे कि भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाएंगे।”

बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा भी है भारत के खिलाफ होने वाले मैच से भयभीत, दिया चौकाने वाला बयान 4
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे

Advertisment
Advertisment

इसके बाद इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुर्तजा से भारत के खिलाफ विश्व टी-20 बैंगलुरू मैच और एशिया कप की भिडंत के इतिहास को लेकर पूछा गया तो मुर्तजा ने कहा कि “अगर आप देखे तो इन दोनों मैचों में हमने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिर में जाकर चूक गए। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर हमसे मैच छिन लिया, लेकिन पिछले कुछ मैचों से हमारे खिलाड़ी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। इससे पहले हमने न्यूजीलैंड आयरलैंड और श्रीलंकाई टीम को हराया है ऐसे में हहम इस मैच में बी आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे।”