आईपीएल 2019: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई पहुंचे सभी टीमों के कप्तान, ये रही वजह 1

भारतीय की घरेलू टी-20 लीग आईपीएल की शुरुआत कल से हो रही है। चेन्नई में टूर्नामेंट का पहला मैच घरेलू चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा। इस साल आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जायेगा। इसके पैसे पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को दिए जायेंगे।

चेन्नई पहुंचे सभी कप्तान

आईपीएल 2019: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई पहुंचे सभी टीमों के कप्तान, ये रही वजह 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल टीम के सभी कप्तान कल चेन्नई पहुंचे। यहाँ सभी आईपीएल की परंपरा के अनुसार सभी कप्तान यहाँ फेयर प्ले की प्रतिज्ञा लेंगे। इसके साथ ही सभी तक बोर्ड पर अपने साइन भी करेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने पुष्टि की कि इसमें सभी कप्तान उपलब्ध थे। इसका विडियो पहले मैच से पहले चलाया जायेगा। पहले ये आईपीएल के उद्घाटन में साइन किया जाता था।

बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बयान

आईपीएल 2019: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई पहुंचे सभी टीमों के कप्तान, ये रही वजह 3

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने इस बारे में मीडिया को कल जानकारी दी। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली मैच होने की वजह से चेन्नई में ही मौजूद थे। अधिकारी ने कहा

Advertisment
Advertisment

“कप्तानों की बैठक के साथ-साथ प्रतिज्ञा पर साइन करने के लिए कप्तान आज चेन्नई में हैं ताकि सभी लीडर अपने शुरुआती खेलों से पहले अपनी-अपनी टीमों में वापस जा सकें। वे शुक्रवार को अपने संबंधित फ्रेंचाइजी के लिए वापस लौट जायेंगे।”

टूर्नामेंट के लिए तैयार टीमें

आईपीएल 2019: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई पहुंचे सभी टीमों के कप्तान, ये रही वजह 4

आईपीएल के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। चेन्नई और बैंगलोर के मैच के बाद 24 मार्च को तीन बार की चैंपियंस मुंबई इंडियंस की भिड़ंत अभी तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुँचने वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगी।

वहीं अभी तक आईपीएल के प्ले ऑफ का शेड्यूल जानी नहीं हुआ है। आम चुनाव की वजह से पहले दो हफ्तों का शेड्यूल जारी किया गया था। उसके बाद अब सीजन के सभी लीग मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि फाइनल मुकाबला 12 मई को खेला जायेगा।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।