उस्मान ख्वाजा का खुलासा, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए भी नहीं करता था ऑस्ट्रेलिया का समर्थन 1

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा हाल मे ही टीम से बाहर चल रहें हैं. ख्वाजा ने हाल में ही एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कैसे लोग उन पर नस्ली बातें बोलते थे. आप को बता दे कि ख्वाजा मूलरूप से पाकिस्तान के हैं और उनका परिवार जब वो 5 साल के थे ऑस्ट्रेलिया आ गया था. इस इंटरव्यू में उन्होने बताया कि कैसे लोगों ने उन्हें जब उन्होंने सिडनी में स्कूल में एडमिशन लिया तो उन पर नस्ली बातें बोली थी.

लोग उन्हें परेशान करते थे 

Advertisment
Advertisment

उस्मान ख्वाजा का खुलासा, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए भी नहीं करता था ऑस्ट्रेलिया का समर्थन 2

PlayersVoice.com को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लोग उन्हें ‘F-ing curry muncher बुलाते थे. जो उन्हें काफी ज्यादा चोट पहुंचता था. मुझे नही पता होता था कि वो मुझे ये क्यों बुला रहें हैं. नस्लीय बातों की वजह से ही मैं इतना मजबूत हो पाया हूँ. 

मैं शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया का समर्थन नही करता था 

उस्मान ख्वाजा का खुलासा, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए भी नहीं करता था ऑस्ट्रेलिया का समर्थन 3

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि जब भी वो रन बनाते थे, तो लोग वहां खुश नही होते थे. लोग मुझ पर लगातार स्लेजिंग करते थे. उन्हें ये सब बहुत पसंद था. वो मुझे ये सुनाने के लिए कहते थे. मुझे ये सब बहुत दुःख देता था, लेकिन मैंने कभी भी किसी से कुछ नहीं कहा था. ये तब और ज्यादा हो जाता था जब मैं ज्यादा रन बनाता था. इसी वजह से मेरे जो दोस्त जिनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के बाहर हुए हैं, वो ऑस्ट्रेलिया का समर्थन नही करते थे. यहाँ तक कि मैं भी उनका समर्थन नही करता था.

चीज़े बदल रही हैं 

उस्मान ख्वाजा का खुलासा, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए भी नहीं करता था ऑस्ट्रेलिया का समर्थन 4

आगे बात करते हुए उन्होने कहा कि जैसे जैसे मैं बड़ा हुआ चीज़े बदल चुकी हैं. लोग भी इस चीजों से बाहर आ चुके हैं. मैं अपने हाई स्कूल तक क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का समर्थन भी करता था. समय के साथ सब बदल गया हैं.

एशिया के लोग भी अपने बच्चों को भविष्य देख रहे हैं 

उस्मान ख्वाजा का खुलासा, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए भी नहीं करता था ऑस्ट्रेलिया का समर्थन 5

एशिया के लोगों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय हमारे पास गुरविंदर संधू हैं. इसके अलावा करुण नैर भी सामने आ रहें हैं. ये दोनों मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. अब ऑस्ट्रेलिया में एशिया के लोग अपने बच्चों के भविष्य को देख रहें हैं.