दूसरे टेस्ट मैच में बेन फ़ोक्स बने धोनी, खास अंदाज में जीत सबका दिल 1

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं अगर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम के विकेटकीपर बेन फ़ोक्स ने मैच में खूब चर्चा बटोरी। मैच में उनकी कीपिंग स्किल देखकर कई बड़े दिग्गजों ने उनकी तारीफ की। वहीं उन्होंने मैच में अपने कीपिंग के बदौलत रोहित शर्मा और पंत को वापस पवेलियन भेजा।

बेन फ़ोक्स ने की जबरदस्त कीपिंग

दूसरे टेस्ट मैच में बेन फ़ोक्स बने धोनी, खास अंदाज में जीत सबका दिल 2

Advertisment
Advertisment

दूसरे टेस्ट मैच में अगर बेन फ़ोक्स के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने मैच में पहले शानदार बल्लेबाजी की फिर जब दूसरी पारी में कीपिंग करने उतरे तो उन्होंने अपने विकेटकीपिंग स्किल से फैंस का दिल जीत लिया। फ़ोक्स मैच में दूसरी पारी में पहले रोहित शर्मा को स्टंप किया।

वहीं ऋषभ पंत भी फ़ोक्स की कीपिंग के शिकार बने। मैच की दूसरी पारी में पुजारा को उन्होंने काफी बेहतरीन रन आउट करके वापस पवेलियन भेजा। उनकी कीपिंग की तारीफ फैंस ने काफी की। इसी बीच उन्होंने मैच में एक बार महेंद्र सिंह धोनी स्टाइल में थ्रो भी किया।

फ़ोक्स बने धोनी

दूसरे टेस्ट मैच में बेन फ़ोक्स बने धोनी, खास अंदाज में जीत सबका दिल 3

दूसरी पारी में जब विराट कोहली और अश्विन एक साथ मिलकर शानदार साझेदारी कर रहे थे, इसी दौरान रविचंद्रन अश्विन ने एक शॉट खेला जो की पीछे की तरफ चली गई, जब फील्डर ने गेंद को फेंका तभी फ़ोक्स ने गेंद को पकड़ा और पीछे देखते हुए ही स्टंप पर गेंद मार दिया।

Advertisment
Advertisment

उनके पीछे से मारने पर गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी। यह देखकर फैंस को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। धोनी ने इस तरह से कई खिलाड़ियों को आउट करके वापस पवेलियन भेजा। वहीं मैच के दौरान उनकी कीपिंग देखकर उनकी खूब तारीफ हुई।

कई दिग्गजों ने की फ़ोक्स की तारीफ

दूसरे टेस्ट मैच में बेन फ़ोक्स बने धोनी, खास अंदाज में जीत सबका दिल 4

फ़ोक्स के शानदार कीपिंग को देखकर भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर में से एक रहे एडम गिलक्रिस्ट ने भी उनकी तारीफ की। दिनेश कार्तिक ने दोनों विकेटकीपर पंत और फ़ोक्स ने तारीफ की। गिलक्रिस्ट ने फ़ोक्स की तारीफ किया। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और किरन मोरे ने भी उनकी तारीफ की।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.