वीडियो: लाइव मैच में बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बचा यह खिलाड़ी, हो सकता था गंभीर रूप से चोटिल 1

बिग बैश में कल बिस्बेन हीट का मुकाबला सिडनी थंडर से हुआ. जहाँ सिडनी थंडर के कप्तान शेन वाटसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया.वही सिडनी की इस पारी के दौरान बेन रोहरर को चोट लगा गई. आप को बता दे इससे पहले जोस बटलर को भी बिग बैश के मैच के दौरान सर पर चोट लग गई थी.

पारी के 17वें ओवर में लगी थी चोट 

Advertisment
Advertisment

वीडियो: लाइव मैच में बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बचा यह खिलाड़ी, हो सकता था गंभीर रूप से चोटिल 2

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिडनी थंडर ने 17 ओवर में 149 रन बनाए. इस दौरान वाटसन ने 56 रन की पारी खेली. वही सिडनी की पारी के दौरान 17वें ओवर में जब तेज गेंदबाज लेलर की गेंद पर कैलम फर्ग्युसन ने करारा शॉट खेला जो सीधे जाकर रोहरर के कंधे पर जा लगा। फर्ग्युसन का शॉट इतना तेज था कि बेन रोहरर को हटने तक का मौका नहीं मिला। इस घटना के बाद मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था.

वीडियो: लाइव मैच में बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बचा यह खिलाड़ी, हो सकता था गंभीर रूप से चोटिल 3

जिसके बाद मैदान पर फीजियो भी आए लेकिन बेन रोहरर ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। हालांकि पारी खत्म होने के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट आई. जिसके अनुसार गेंद उनकी कॉलर बोन पर लगी थी जो कि सूज गया था। इस दौरान वो काफी ज्यादा दर्द में देख गए थे. वही चोट लगने के बाद रोरर मैदान पर फील्डिंग करने नही आए थे.

Advertisment
Advertisment

आने वाले मैचों को लेकर संशय 

बेन रोहरर इस चोट लगने के बाद मैदान पर फ़ील्डिंग करने नही आए थे. वही टीम मैनजमेंट ने भी उनकी चोट को लेकर किसी भी तरह की कोई भी पुष्टि नही की है. वही उनकी चोट के बाद ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि वो आने वाले मैच में शायद बेन रोहरर टीम से बाहर हो सकते है. वही आप को बता दे इससे पहले बिग बैश में जोस बटलर के सर पर भी गेंद लग गई थी.