मैन ऑफ़ द मैच मिलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को लेकर यह क्या कह गये बेन स्टोक्स 1

आईपीएल में आज रविवार, 16 अप्रैल को दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम के बीच खेला गया. जहाँ मेजबान आरसीबी की टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह फिर करना चाहती हैं शादी, शेयर किया हमसफर के साथ तस्वीर

टॉस हारकर पहले खेलते हुए पुणे की टीम ने 8 विकेट खोकर 161 रनों का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. 162 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में मेजबान रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम केवल 134 रन ही बना सकी और यह मैच 27 रनों से हार गयी.

Advertisment
Advertisment

सभी को उम्मीद थी, कि आरसीबी की टीम एक बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहेंगी. मगर ऐसा देखने को नहीं मिला. पुरी टीम फिर से विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर ही निर्भर रही. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने ढूढ़ निकाले भारत से ऐसे 15 तेज गेंदबाज जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कर सकते है गेंदबाजी

लगातार तीन मैच हारने के बाद पुणे की टीम यह पहली जीत रही. इस मैच में पुणे की टीम के सब्जी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. पुणे की टीम के सभी खिलाड़ियों में एक अलग सा ही जोश दिखाई दे रहा था.

फिर चाहे वो टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का शानदार प्रदर्शन हो या फिर बेन स्टोक्स और शार्दुल ठाकुर की लाजवाब गेंदबाज़ी. मैच में शानदार खेल दिखाना वाले बेन स्टोक्स को ”मैन ऑफ़ द मैच” का ख़िताब दिया गया.

प्रेजेंटेशन सेरेमनी में इस अवार्ड को पाने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, कि ”जब हम मैदान पर गेंदबाज़ी करने उतरे तब हमें पता था, कि हमें किसी रणनीति के हिसाब से गेंदबाज़ी करनी हैं. संयोग की बात हैं, कि हमारे सारे प्लान सही साबित हुए. हम फुल डेलिवरी करने से बचे और ज्यादा से ज्यादा गुड लेंग्थ पर गेंदबाज़ी की.” आईपीएल से दूर होने के बाद भी इरफ़ान पठान ने किया एक नेक काम

Advertisment
Advertisment

बेन स्टोक्स ने कहा, कि ”अच्छा रहता हैं, जब आपकी सारी रणनीति सही रहती हैं. आशा करता हूँ, कि इस जीत की लय को हमारी टीम जरुर बरकरार रखेंगी. हमारे खेमे में अच्छे गेंदबाज़ हैं. धोनी हमारी टीम में हैं, इसलिए हमें ऐसा लगा, कि हम अपने घरेलू मैदान पर ही खेल रहे हैं. बेंगलुरु में दर्शकों का सपोर्ट लाजवाब रहा.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.