कुछ दिनों पहले ही एशेज सीरीज समाप्त हुई है. यह एशेज सीरीज काफी यादगार रही और 2-2 से सीरीज ड्रा रही, लेकिन साल 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया के एशेज जीतने के कारण ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रही है. इस एशेज सीरीज में इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शानदार तेज गेंदबाजी कर अपनी छाप छोड़ी है.
स्टोक्स ने की जोफ्रा आर्चर की तारीफ
एशेज सीरीज के 4 टेस्ट मैचों में 20.27 की शानदार औसत से 22 विकेट हासिल करने वाले जोफ्रा आर्चर के गेंदबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है. खुद उनकी टीम के ही साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी जोफ्रा आर्चर के गुणगान किये है.
इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का मानना है, कि 2021-22 की एशेज सीरीज को जीतने में जोफ्रा आर्चर अहम भूमिका निभाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा है, कि वह अपने समय में सबसे बेहतर गेंदबाज को देख रहे हैं.
आर्चर, एशेज वापस लाने में करेगा हमारी मदद
द गार्जियन से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर की तारीफ करते हुए कहा,
“मुझे नहीं लगता, कि मैंने अपने समय में जोफ्रा आर्चर जितना अधिक प्रतिभाशाली गेंदबाज देखा है. अपनी टीम में उसको देखना बहुत अच्छा है. इसमें कोई शक नहीं, कि वह वो व्यक्ति है, जो हमें 2021-22 में एशेज सीरीज वापस लाने में मदद कर सकता है.”
एशेज में जो खेल पेश किया, वो शानदार
द गार्जियन से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर की तारीफ में आगे कहा,
“24 साल के युवा खिलाड़ी के लिए यह बहुत बड़ी बात है, कि वह इतनी दबाव वाली सीरीज में सीधे आकर प्रदर्शन करें. उसने एशेज में जो खेल पेश किया है, वह शानदार था. वह एक ऐसा गेंदबाज है, जो अपनी गेंदबाजी में लगातार सुधार कर रहा है. वह काफी तेजी से चीजों को सीख रहा है. निश्चित रूप से वह भविष्य में हमारे लिए बेहतर काम करने वाला है.”
बता दें, कि जोफ्रा आर्चर ने सिर्फ एशेज सीरीज में ही नहीं, बल्कि विश्व कप 2019 में भी शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेलते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी.