बेन स्टोक्स ने बताया उम्मीद से परे क्यों इतनी जल्दी मिली उन्हें इंग्लैंड टीम की कप्तानी 1

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने का इंतजार कर रही थी, इसी बीच एक बड़ा ही भूचाल आ गया, जिससे पूरा इंग्लैंड क्रिकेट सकते में है। कोरोना वायरस की महामारी के बीच खेले जा रहे मैचों के बीच में मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम को कोरोना वायरस ने जबरदस्त झटका दिया।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में कोरोना विस्फोट

श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीमित ओवर की टीम का हिस्सा रहे इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को कोरोना वायरस ने अपना शिकार बना लिया, जिसके बाद पूरी टीम को ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

बेन स्टोक्स ने बताया उम्मीद से परे क्यों इतनी जल्दी मिली उन्हें इंग्लैंड टीम की कप्तानी 2

इंग्लैंड को 8 जुलाई यानी आज से ही पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है और इससे ठीक पहले इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों के साथ ही 4 टीम से जुड़े सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी टीम को ही बदल डाला।

अचानक ही बदलनी पड़ी टीम, स्टोक्स बने कप्तान

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने आनन-फानन ने नई टीम चुनी है, जिसमें 9 खिलाड़ी तो अनकैप्ड शामिल किए गए हैं, जिसकी अगुवाई टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को सौंपी गई है, जो लंबे समय से चोट के कारण टीम से दूर थे। बेन स्टोक्स को अचानक से ही कप्तानी मिलने से उनकी खुद की भी तैयारी अधूरी रह गई।

बेन स्टोक्स ने बताया उम्मीद से परे क्यों इतनी जल्दी मिली उन्हें इंग्लैंड टीम की कप्तानी 3

Advertisment
Advertisment

बेन स्टोक्स को नहीं थी इतनी जल्दी कप्तानी की उम्मीद

बेन स्टोक्स भी इस बात से हैरान हैं, उन्हें इतनी जल्दी ये सबकुछ होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब वो टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। उन्होंने डैली मिरर को लिखे कॉलम में बताया कि

“मैं इस हफ्ते कार्डिफ वनडे में इंग्लैंड की अगुवाई करने की उम्मीद नहीं कर रहा था, तो ये छोटी बात होगी। लेकिन ये बात सही है कि मैंने घर से केवल तीन दिनों के लिए ही कपड़े पैक किए, इसलिए थोड़ी अतिरिक्त धुलाई करने की जरूरत होगी।

बेन स्टोक्स ने बताया उम्मीद से परे क्यों इतनी जल्दी मिली उन्हें इंग्लैंड टीम की कप्तानी 4

मैं इतनी जल्दी व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं था। मेरी उंगली की चोट अभी ठीक हो ही रही है. मेरा शुरुआती प्लान तो यही था कि मैं अभी व्हाइट बॉल क्रिकेट बिल्कुल न खेलूं और भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए खुद को पूरी तरह तैयार करूं, लेकिन परिस्थितियां बदल गई।”

स्टोक्स को अपनी नई नवेली टीम पर भरोसा

इंग्लैंड की नई टीम है जिसमें कई युवा चेहरे हैं, फिर भी बेन स्टोक्स को इस टीम पर पूरा भरोसा है। स्टोक्स ने लिखा कि

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भले ही हमारे पास 20 फर्स्ट च्वॉइस खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। इसके बावजूद हम बेहतरीन इंटरनेशनल टीम हैं, जिसके पास पूरा अनुभव है। मुझे नहीं पता कि कौन-कौन से ऐसे देश हैं, जो प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद इतने कम समय में एक टीम का चयन कर सकते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास व्हाइट बॉल क्रिकेट में इतनी गहराई है और ये युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बेहतर मौका है।”