बेन स्टोक्स के लिए जेट एयरवेज ने तोड़ा अपना ही नियम, स्टोक्स ने बनाया भारत का मजाक 1

आईपीएल10 के सबसे महंगे खिलाड़ी व आईपीएल में पुणे सुपरजायंट के लिए खेल रहे इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस आईपीएल में गेंद व बल्ले दोनों के साथ ही अपनी टीम पुणे सुपरजायंट के लिए धमाल मचा रहे है. बेन स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन की ही बदौलत पुणे सुपरजायंट की टीम प्लेऑफ की रेस में  बरकरार है. बेन स्टोक्स ने इस साल पुणे सुपरजायंट को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखने के लिए अपनी टीम के लिए सब कुछ सही किया है स्टोक्स इंग्लैंड के लिए जाने से पहले अपनी टीम को प्ले-ऑफ में भेजना चाहते हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि जेट एयरवेज (एक भारतीय एयरलाइंस) उन्हें  दिल्ली से पुणे नहीं भेजना चाहता है.विराट कोहली की फॉर्म पर आया न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कर दी भविष्यवाणी

जेट एयरवेज ने बेन स्टोक्स के नाम पर की गलती 

Advertisment
Advertisment

https://www.instagram.com/p/BUBtIY9g-QB/

दिल्ली की एक जेट एयरवेज ने बेन स्टोक्स के हवाई टिकेट पर नाम गलत लिख दिया. जेट एयरवेज ने बेन स्टोक्स के नाम में  “स्टोक्स” के जगह  “स्ट्रोक” लिख दिया. अपने हवाई टिकेट की फोटो बेन स्टोक्स ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.

बिना नाम सही किये आये दिल्ली से पुणे 

टिकट पर गलत नाम होने के बाद भी बेन स्टोक्स को दिल्ली से पुणे आने के लिए जेट एयरवेज ने फ्लाइट पर बैठा दिया था मगर यह गलती भी जेट एयरवेज ने ही की थी उनका टिकट से नाम बदल पाने के लिए पर्याप्त समय नहीं था इसलिए “स्टोक्स” के जगह “स्ट्रोक” हुए नाम को नहीं बदला जा सका.

Advertisment
Advertisment

 अपने को मिली राशी के साथ की है पूरी ईमानदारी

आईपीएल10 नीलामी में बेन स्टोक्स को पुणे सुपरजायंट ने 14.5 करोड़ की मोटी राशी में ख़रीदा था. वो आईपीएल 10 के सबसे  महंगे खिलाड़ी थे इतनी मोटी राशी देने पर पुणे सुपरजायंट की टीम को उनसे काफी उम्मीदे थी. मगर बेन स्टोक्स ने उम्मीदों से भी ज्यादा पुणे सुपरजायंट को दिया है. वो तीनो विभागों में टीम के लिए बहुत काम आये है.और उन्ही की बदोलत सुपरजायंट की टीम प्लेऑफ की रेस में  बरकरार है. वो इस समय आईपीएल के ‘मोस्ट वेलूयबल प्लेयर’ की सूचि में भी नंबर 1 में है.वीडियो : महेन्द्र सिंह धोनी ने दिया आलोचकों को करारा जवाब, पकड़ा अपने करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन कैच

ये कह रहे है बेन स्टोक्स के आकड़े

बेन स्टोक्स ने जहा बल्लेबाजी में 11 मैचों में 31.6 की औसत व 143 के शानदार स्ट्राइक रेट से से 316 रन बनाए है जिसमे उन्होंने एक नाबाद शतक भी लगाया है. वही गेंदबाजी में 7.46 की इकॉनमी से 12 विकेट भी अपने नाम कर चुके है. फील्डिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं है वो अबतक 12 कैच ले चुके है और कई मौको में अपनी टीम के लिए उपयोगी रन भी बचा चुके है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul