बेन स्टोक्स ने निजता पर हमला करने के लिए अखबार पर की कानूनी करवाई 1

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खिलाफ कुछ समय पहले एक अख़बार ने निजी खबर प्रकाशित की थी। ब्रिटेन की द सन ने स्टोक्स की निजी जिन्दगी और उनके न्यूजीलैंड में रहने वाले परिवार को लेकर एक खबर छापी थी। स्टोक्स मूल रूप से न्यूजीलैंड के हैं लेकिन बचपन में अपने पिता के साथ इंग्लैंड आ गये थे। उनके पिता इंग्लैंड में रग्बी कोच थे।

मां के अतीत को लेकर थी खबर

बेन स्टोक्स ने निजता पर हमला करने के लिए अखबार पर की कानूनी करवाई 2

Advertisment
Advertisment

द सन ने छापा था कि बेन स्टोक्स के जन्म से पहले उनकी मां के पूर्व साथ ही स्टोक्स के चचेरे भाई और बहन की हत्या कर दी थी। इसे लेकर बेन स्टोक्स ने कड़ी आपत्ति जताई थी और घटिया बताया था।

इस घटना पर द सन ने कहा था कि उन्हें इस बारे में बेन स्टोक्स के परिवार के सदस्य से ही पता चला है। स्टोक्स ने इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी सफाई भी दी थी।

क़ानूनी कारवाई की

बेन स्टोक्स ने निजता पर हमला करने के लिए अखबार पर की कानूनी करवाई 3

बेन स्टोक्स और उनकी मां देबोराह ने इस खबर को छापने के लिए द सन पर क़ानूनी करवाई की है। द गार्जियन की माने तो स्टोक्स और उनकी मां ने गोपनीयता पर हमला और काफी पहले भुलाये जा चुके दुखद समय को याद करवाने के लिए क़ानूनी करवाई की है।

Advertisment
Advertisment

जब द सन ने स्टोक्स के परिवार के बारे में जब यह जानकारी लीक की थी, तो स्टार ऑलराउंडर ने समाचार लेख को “पूरी तरह से घृणित” और “पत्रकारिता का सबसे निचला रूप” करार दिया था।

इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे बड़े हीरो

बेन स्टोक्स ने निजता पर हमला करने के लिए अखबार पर की कानूनी करवाई 4

बेन स्टोक्स इस साल इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं। उन्होंने विश्व कप फाइनल में अंत तक विकेट पर रहकर हाथ से निकले मुकाबले को टाई करवाया और बाद में उनकी टीम विजेता बनी।

इसके साथ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद शतक लगाकर उन्होंने नामुमकिन दिख रही परिस्थिति से टीम को जीत दिलाई थी। विश्व कप के फाइनल में उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।