डैरेन सैमी

क्रिकेट के मैदान पर स्लेजिंग की घटना कोई नई नहीं है. उससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब किसी स्लेजिंग से नाराज होकर बल्लेबाज ने मैच जिताऊ पारी खेली हो. अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने टी20 विश्व कप 2016 को याद करते हुए बताया की बेन स्टोक्स के स्लेजिंग करने के बाद ही मार्लोन सैमुअल्स ने वो फ़ाइनल की पारी खेली थी.

डैरेन सैमी ने कहा बेन स्टोक्स ने मार्लोन सैमुअल्स को किया था स्लेज

डैरेन सैमी

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के  बेन स्टोक्स और वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स के बीच कभी भी अच्छे रिश्ते नहीं रहे. दोनों खिलाड़ी विवादों में फंसने वाले ही थे. जिसके कारण जब आपस में भिड़े तो भी बवाल हुआ. 2014 में दोनों के बीच टेस्ट सीरीज ये मुकाबला मैदान पर शुरू हुआ. जो टी20 विश्व कप 2016 के दौरान भी मैच में दिखा. जहाँ पर अंपायर को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा था. उस विश्व कप के फाइनल मैच को याद करते हुए डैरेन सैमी और जो रूट ने साथ मिलकर स्काई स्पोर्ट्स पर चर्चा किया. जहाँ पर उस झगड़े के बारें में डैरेन सैमी ने कहा कि

” मार्लोन ने हमें कुछ बताया और हो सकता है कि जो रूट इस बात की पुष्टि कर सकें कि जब मार्लन 11-3 पर आया था. स्टोक्स गेंदबाजी करने आए थे और उन्होंने कहा कि ‘तुम लोग, मैं तुम्हें यहाँ से बाहर जाते हुए देखना चाहता हूं’ और मार्लोन सिर्फ अपना समय ले रहा था, वो सुनिश्चित कर रहा था की विवाद ना हो.”

मार्लोन सैमुअल्स से भिड गये थे बेन स्टोक्स

डैरेन सैमी

उस फाइनल में वेस्टइंडीज की टीम ने कार्लोस ब्रेथवेट की वजह से जीत हासिल किया था. जब उन्होंने बेन स्टोक्स को को लगातार चार छक्के मारे थे. उस मार्च में मार्लोन ने अंत तक बल्लेबाजी की थी. जिसके बारें में डैरेन सैमी ने कहा कि

” वो टिप्पणी में जो भी कहकर बेन स्टोक्स गये थे, मार्लोन उसके बाद और ध्यान लगाने लगा था. जब वो उस गेंदबाजी करने आयें तो बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी करते हुए मार्लोन से कुछ कहा था. क्योंकि मार्लोन ने हमें इसके बारे में बताया था। वह वास्तव में उसे पंप करने वाला था. यदि आप ध्यान दें, तो पिछले अंत में, मार्लोन ने उसके बाद उससे कुछ कहा. लेकिन यह सब क्रिकेट मैन है.”

बेन स्टोक्स को महंगी पड़ी थी वो स्लेजिंग

बेन स्टोक्स की स्लेजिंग ने मार्लोन सैमुअल्स को भड़काया और हार गयी इंग्लैंड: डैरेन सैमी 1

Advertisment
Advertisment

उस स्लेजिंग के वजह से ही मार्लोन ने और ध्यान लगातार आखिरी तक अपनी टीम के लिए प्रयास किया. मैच का आखिरी ओवर करने के लिए भी बेन स्टोक्स ही आयें थे. उस समय 23 रन वेस्टइंडीज को 6 गेंद पर चाहिए था. लेकिन अगले 4 गेंदों में कार्लोस ब्रेथवेट ने ही 24 रन बना कर दूसरी बार अपनी टीम को टी20 विश्व कप जीता दिया था.