बेन स्टोक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और वेस्टइंडीज क्रिकेटर मार्लोन सैमुअल के बीच का विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। इस कमेंट विवाद में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न कूद गए हैं। वॉर्न ने तो यहां तक कह दिया कि यही वजह है कि वेस्टइंडीज टीम उन्हें पसंद नहीं करती।

क्या है विवाद?

बेन स्टोक्स

Advertisment
Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में बेन स्टोक्स आधे टूर्नामेंट के बाद जुड़े। राजस्थान रॉयल्स की टीम में जुड़ने से पहले इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी को क्वारेंटीन में रहना पड़ा था। इसे लेकर स्टोक्स ने लिखा,

‘मैं नहीं चाहता कि कोई भी, यहां तक कि मेरे दुश्मन भी इसका अनुभव करें। मैंने इसे लेकर अपने भाई को भी संदेश भेजा था। जिसके बाद मेरे भाई ने मुझे मजाक में कहा था कि क्या आप मार्लोन सैमुअल्स के साथ भी ऐसा नहीं चाहोगे। मैंने जवाब देते हुए कहा कि नहीं, उनके लिए भी नहीं। क्वारैंटाइन रहने का एक्सपीरियंस बुरा था।’

इस कमेंट को लेकर मार्लोन सैमुअल भड़क गए और उन्होंने स्टोक्स की पत्नी के लिए भला-बुरा कह दिया और अब ये मामला तूल पकड़ रहा है।

जातिवाद खत्म करने के प्रयास पर दुखद है सैमुअल का कमेंट

बेन स्टोक्स और सैमुअल के बीच हुए कमेंट विवाद को लेकर शेन वॉर्न ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। इस ट्वीट में उन्होंने दोनों के बयानों के स्क्रीनशॉट शेयर किए और लिखा- ‘एक तरफ जब हम क्रिकेट से जातिवाद खत्म करना चाहते हैं, उस पर मार्लोन सैमुअल का यह बयान दुखद है। स्टोक्स के बयान को इतना तूल नहीं देना चाहिए था।’

Advertisment
Advertisment

वहीं शेन वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘काफी बुरे हालात हैं। सैमुअल को मदद की जरूरत है। उनका कोई दोस्त नहीं है और न ही वेस्टइंडीज टीम उन्हें पसंद करती है।’