ben stokes odi retirement

रविवार को इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया जहाँ भारत ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम करते हुए, सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्टोक्स वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे।

वनडे से संन्यास लेंगे Ben Stokes

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और सुपरस्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। 2019 वनडे विश्व कप विजेता स्टोक्स ने ट्विटर के ज़रिए इस बात की पुष्टि की है। इस बात की जानकरी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी है।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,

”यह काफी कठिन निर्णय था। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ मैंने हमेशा खेल का मजा लिया है। मैं इस बात को स्वीकार करता हूँ कि अब मैं अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूं। इंग्लैंड की जर्सी इससे कम कुछ भी डिजर्व नहीं करती है।”

उन्होंने आगे लिखा,

”मुझे केवल यही नहीं लग रहा था कि मैं व्यस्त शेड्यूल की वजह से अपने शरीर पर भार डाल रहा हूं बल्कि मुझे यह भी लग रहा था कि मैं किसी ऐसे खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं जो इंग्लैंड की टीम काफी कुछ दे सकता है। “