सिगरेट फूंक कर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को जीताया था वर्ल्ड कप, सरेआम धुंआ उडा़ते हुए पकड़े गए हैं ये क्रिकेटर्स 1

अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) क्रिकेट मैदान में स्मोकिंग (Smoking) करते पकड़े गए थे. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League 2022) के एक मुकाबले के बाद 4 फरवरी को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में स्मोकिंग करते देखे गए थे. इसकी वजह से मोहम्मद शहजाद को मैच अधिकारियों ने फटकार लगाई और अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एक डीमेरिट पॉइंट भी लगाया. हालांकि, मोहम्मद शहजाद पहले क्रिकेटर नहीं हैं जो ग्राउंड पर सिगरेट पी रहे थे. बेन स्टोक्स सिगरेट फूंक कर इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्ड कप जीता चुके हैं.

स्मोकिंग करते हुए शहजाद की तस्वीर हुई थी वायरल

सिगरेट फूंक कर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को जीताया था वर्ल्ड कप, सरेआम धुंआ उडा़ते हुए पकड़े गए हैं ये क्रिकेटर्स 2

दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 4 फरवरी को मिनिस्टर ग्रुप ढाका का कोमिला विक्टोरियंस से मुकाबला था. लेकिन बारिश की वजह से मैच संभव नहीं हो सका. बारिश रुकने के बाद मोहम्मद शहजाद बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान में घूमते हुए स्मोकिंग करते हुए पकड़े गए. मोहम्मद शहजाद के स्टेडियम के अंदर स्मोकिंग करते हुए तस्वीर बांग्लादेश के कई अखबारों में छपने के साथ-साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर हुआ. उस वक्त शहजाद, हमवतन करीम जानत और फजलहक फारूकी के साथ थे.

बताया जाता है कि ढाका के कोच मिजानुर रहमान ने सबसे पहले मोहम्मद शहजाद को मैदान में स्मोकिंग को लेकर टोका और ऐसा नहीं करने को कहा. फिर तमीम इकबाल ने शहजाद से बात की और उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाने को कहा. हालांकि कि क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे किस्से पहले भी हो चुके हैं जहां खिलाड़ी सिगरेट पीते हुए पाए गए हैं.

दिग्गज क्रिकेटर्स भी कर चुके हैं कारनाम

सिगरेट फूंक कर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को जीताया था वर्ल्ड कप, सरेआम धुंआ उडा़ते हुए पकड़े गए हैं ये क्रिकेटर्स 3

खिलाड़ियों के सिगरेट पीते हुए सोशल मीडिया पर फोटो की भरमार है, जिसमें क्रिकेटर सिगरेट या फिर सिगार दबाए हुए जर्सी में मिल जायेंगे. इनमें से कई तो क्रिकेट जर्सी में थे। लिस्ट में पुराने जमाने के फ्रेड ट्रूमैन (वे तब एक फैन को ऑटोग्राफ दे रहे थे), डेनिस कॉम्पटन ,बिल एड्रिच, सीबी फ्राई, सर जैक हॉब्स, वाल्टर हैमंड, चार्ली पार्कर, फ़्रेडी ब्राउन, इयान पीबल्स, जैक मैकब्रायन, रे ईस्ट और रॉबिन जैकमैन तथा न्यूजीलैंड के चार्ल्स एस डेम्पस्टर जैसों का नाम है. महान स्पिनर शेन वार्न (अल्फ्रेड डनहिल लिंक्स गोल्फ चैंपियनशिप के दौरान) के अलावा इस लिस्ट में डेविड बून, इंग्लैंड के फिल टफनेल, सर इयान बॉथम, माइक हेंड्रिक, वेस्ट इंडीज के सर विव रिचर्ड्स, भारत के कृष्णमाचारी श्रीकांत जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम शामिल है.

लिस्ट में फिंच और हार्दिक पंड्या का भी नाम

सिगरेट फूंक कर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को जीताया था वर्ल्ड कप, सरेआम धुंआ उडा़ते हुए पकड़े गए हैं ये क्रिकेटर्स 4

वहीं, वर्तमान दौर में क्रिस गेल, आरोन फिंच, टॉम कुर्रन तथा भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल है. हालांकि, फर्क ये है कि इनमें किसी का भी नाम ग्राउंड पर सिगरेट पीने में नहीं आया. मौजूदा दौर में दो बड़े वाकये हुए जब क्रिकेटर्स धुंआ उड़ाते हुए नजर आए. दरअसल, आईपीएल 2020 के दौरान, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी के रन चेज के आखिरी ओवर में, कंगारू बल्लेबाज आरोन फिंच ड्रेसिंग रूम के अंदर धुंआ उड़ाते हुए टीवी कैमरे की मदद से पकड़े गए. दरअसल, रोमांच और तनाव भरे माहौल में खिलाड़ियों के चेहरे पर तनाव भांपने के लिए जैसे ही कैमरा का रूख ड्रेसिंग रूम की तरफ हुआ तो फिंच को धुंआ छोड़ते और कश लेते हुए पकड़ लिया. ऐसे में सवाल खड़ा हुआ कि क्या ड्रेसिंग रूम में इसकी इजाजत है?

सड़कों पर सिगरेट फूकते पकड़े गई श्रीलंकाई प्लेयर्स

सिगरेट फूंक कर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को जीताया था वर्ल्ड कप, सरेआम धुंआ उडा़ते हुए पकड़े गए हैं ये क्रिकेटर्स 5

वहीं, 2021 में श्रीलंका के तीन खिलाड़ी- निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणाथिलका को इंग्लैंड टूर में,डरहम में कोड ऑफ़ कंडक्ट तोड़ने की वजह से वापस स्वदेश बुला लिया था. इनमें से मेंडिस और डिकवेला को सड़क पर सिगरेट पीते हुए वीडियो में आज भी देखा जा सकता है. वहीं, इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को लेकर भी एक किस्सा काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में जब स्कोर टाई हो गया था तब सुपर ओवर में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन अपने प्लेयर्स को आगे की स्ट्रेटजी पर बात कर रहे थे तो सबसे ख़ास खिलाड़ी वहां से गायब था. चूँकि ये सब ड्रेसिंग रूम में हो रहा था- इसलिए बाहर पता नहीं चला.

किताब से खुला स्टोक्स का राज

 

हालांकि, वर्ल्ड कप 2019 के ठीक एक साल बाद ‘मॉर्गनस मेन: द इनसाइड स्टोरी ऑफ़ इंग्लैंड राइज़ फ्रॉम क्रिकेट वर्ल्ड कप ह्युमिलियेशन टू ग्लोरी (Morgan’s Men: The Inside Story of England’s Rise from Cricket World Cup Humiliation to Glory) किताब प्रकाशित हुई. इसे लिखा था निक हाउल्ट और स्टीव जेम्स ने, जिसमें लिखा है कि स्टोक्स उन आख़िरी ओवरों के तनाव को झेल नहीं पा रहे थे और उससे आज़ाद होने वहां से गायब हो गए. दरअसल, वो कई सालों से लॉर्ड्स में खेल रहे थे- इसलिए इसके भौगोलिक परस्थिति को भली-भांति जानते थे. ऐसे में वो ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर अटेंडेंट के छोटे से कमरे को पार करते हुए शॉवर में जाकर सिगरेट सुलगाई और अगले कुछ मिनट सिर्फ उनके अपने थे. उसके बाद ड्रेसिंग रूम में चुपचाप लौट आए.

बेन स्टोक्स ने जोस बटलर के साथ सुपर ओवर खेलकर 15 रन बनाए और ये ओवर भी टाई रहा. फैसला बाउंड्री की गिनती पर हुआ और इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीत गया. फाइनल मुकाबले में उस एक सिगरेट ने बेन स्टोक्स का मिजाज बदल दिया. ये सब शॉवर में था- शायद इसीलिए कोई कोड ऑफ कंडक्ट नहीं टूटा. हालांकि, किताब के आने से स्टोक्स के बारे में सारी दुनिया को जरूर पता चल गया.

One reply on “सिगरेट फूंक कर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को जीताया था वर्ल्ड कप, सरेआम धुंआ उडा़ते हुए पकड़े गए हैं ये क्रिकेटर्स”

Comments are closed.