पुणे की शानदार जीत के बाद बेन स्टोक्स भी हुए टीम के मुरीद, ट्वीट कर जाहिर की खुशी 1

आईपीएल में मंगलवार, 16 मई कों सत्र का पहला क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम के बीच खेला गया. यह मैच मुंबई इंडियन्स की टीम के घरेलू मैदान वानखेड़े, स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मुंबई इंडियन्स की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने घरेलू समर्थकों के बीच टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.  धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभा चुकी इस अभिनेत्री का ऐसा अंदाज़ शायद ही आपने पहले देखा हो

क्या रहा मैच का हाल 

Advertisment
Advertisment

टॉस हारकर पहले खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम 162/4 का स्कोर बनाया. टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी. पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी {0} और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ {1} जल्द ही आउट हो गये.

टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे {56}, मनोज तिवारी {58} रनों की शानदार पारियां खेली. मगर मैच की असली शान रहे पुणे की टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.आईपीएल के दौरान इरफान पठान नजर आ रहे हैं अपनी पत्नी सफा बेगम के साथ, टीम होटल में दिखे एक साथ

माही मार रहा हैं 

क्वालिफायर मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने जमकर मुंबई इंडियन्स की टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाई. महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र 26 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों की तेज तरार पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पारी के दौरान 5 लम्बे लम्बे छक्कें लगाये.

Advertisment
Advertisment

आसान नहीं रहा लक्ष्य 

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान मुंबई इंडियन्स ने सभी कों ख़ासा निराश किया. मुंबई इंडियन्स की पूरी टीम अपने 20 ओवर के खेल में मात्र 142/9 का स्कोर ही बना सकी और यह मैच 20 रनों से हार गयीरोमांचक मुकाबले में मिली जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में” नंबर 1 की पोजीशन हासिल करने पर रोहित शर्मा ने इस तरह व्यक्त की अपनी ख़ुशी

टीम के सलामी बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल {52} कों छोड़ कोई भी बल्लेबाज़ विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सका. कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, लेंडल सिमंस जैसे खिलाड़ी गेंदबाजों के सामने पानी भरते हुए नज़र आये.

पुणे फाइनल में 

20 रनों से मिली जीत के साथ ही पुणे की टीम ने आईपीएल 10 के प्ले ऑफ़ में अपनी जगह बना ली. मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले 17 वर्षीय युवा स्पिन गेंदबाज़ वाशिंगटन सुंदर कों ”मैन ऑफ़ द मैच” का ख़िताब दिया गया. बेन स्टोक्स नहीं बल्कि अपने इस खिलाड़ी के दम पर इंग्लैंड की टीम के कप्तान ने दी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सभी टीमों को सतर्क होने की सलाह

बेन स्टोक्स हुए खुश 

मुंबई के खिलाफ मिली शानदार और यादगार जीत के बाद बेन स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए कहा, कि

https://twitter.com/benstokes38/status/864584209339482112

बहुत ही बढ़िया खेल दिखाया… राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम ने….ऑल द बेस्ट फॉर द फाइनल…”

पुणे का बढ़ेंगा हौसला 

बेन स्टोक्स के इस ट्वीट से राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम का फाइनल मैच से पहले हौसला बढ़ना एकदम तय हैं. बेन स्टोक्स के इस ट्वीट से खिलाड़ियों का जोश जरुर बढ़ेंगा. महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बता चुकी दिशा पाटनी, धोनी या युवराज नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ जाना चाहती है डेट पर

बेन स्टोक्स हो चुके हैं रवाना 

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.