ben stokes

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सोमवार को वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर गिया था। कल यानी कि 19 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला और उनके इस आखिरी मुकाबले में डरहम के दर्शकों की तरफ से उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया गया जो कि उनके लिए बेहद ही खास पल रहा।

डरहम के दर्शकों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

ben stokes

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान Ben Stokes ने महज 31 वर्ष की छोटी सी उम्र में ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने इस फैसले से सभी को पहले ही हैरान कर दिया था। उन्होंने मंगलवार को साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला। हालांकि यह मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 62 रनों से अपने नाम किया। Ben Stokes जब अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए डरहम के मैदान में जा रहे थे तब स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों ने उन्हें खड़े होकर सम्मान दिया। डरहम के दर्शकों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया उसके बाद उनके साथी खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाज, उनके पीछे-पीछे मैदान की तरफ चले गये।

ऐसा रहा स्टोक्स का वनडे करियर

ben stokes

Ben Stokes ने साल 2011 में आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था तो वहीं आखिरी मुकाबला जुलाई 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। इस दौरान स्टोक्स ने कुल 105 वनडे मुकाबले खेले और उन्होंने 40.43 की औसत से 2,876 रन बनाये, जिसमें 3 शतक और 21 अर्धशतक शामिल है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 74 विकेट भी झटके जिसमें एक 5 विकेट भी शामिल है। इंग्लैंड के लिए Ben Stokes जैसे शानदार ऑलराउंडर का इतनी जल्दी संन्यास लेना एक बड़े झटके जैसा है।

Advertisment
Advertisment

आखिरी मुकाबले में फ्लॉप रहे स्टोक्स

ben stokes

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने डरहम में पहला वनडे मुकाबला 19 जुलाई को खेला जो कि Ben Stokes का आखिरी वनडे मुकाबला था। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 62 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज में भी बढ़त बना ली है। अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे 31 वर्षीय Ben Stokes रन बनाने से नाकाम रहे और महज 5 रन पर ही पवेलियन लौट गये जबकि गेंदबाजी करते हुए भी उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई।

वनडे सीरीज में भारत से 2-1 से सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड अब अपने ही घर में साउथ अफ्रीका से भिड़ रही है जहां उन्हें पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना करना पड़ गया। अब दोनों टीमो के बीच अगला मुकाबला 22 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाने वाला है।