जारी हुई आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग, टॉप पर अब भी भारत, जाने किस स्थान पर पहुँचे विराट कोहली 1

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को ओवेल में खेले गए तीसरे टेस्ट में 239 रन से हरा दिया हैं. इंग्लैंड की इस जीत में सूत्रधार टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स रहें हैं. पहली पारी में मुश्किल में घिरी इंग्लैंड की पारी को न केवल उन्होंने संभाला बल्कि शानदार शतक बनाया था. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किये थे. उनके इस प्रदर्शन की वजह से उनकी रैंकिंग में भी काफी सुधार हुआ हैं.

रैंकिंग में हुआ है सुधार 

Advertisment
Advertisment

जारी हुई आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग, टॉप पर अब भी भारत, जाने किस स्थान पर पहुँचे विराट कोहली 2

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल

पहली पारी में शानदार शतक बनाने का ईनाम बेन स्टोक्स को रैंकिंग के रूप में मिला है. बेन स्टोक्स बल्लेबाजों की रैंकिंग में 12 स्थानों की छलांग लगाते हुए 25वें स्थान पर पहुँच गए हैं. जबकि मैच में 3 तीन विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स गेंदबाज़ी में भी छलांग लगाते हुए 19वें स्थान पर पहुँच गए हैं. जबकि आलराउंडर की रैंकिंग में उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्टार आलराउंडर वर्नन फिलेंडर को पीछे छोड़ते हुए 5वें स्थान पर पहुँच गए हैं. आलराउंडर की रैंकिंग में अभी भी बांग्लादेश के शकीब उल हसन शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि उनके बाद भारत के स्टार रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन हैं.

श्रीलंका के ख़राब प्रदर्शन से भी हुआ है फायदा 

Advertisment
Advertisment

जारी हुई आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग, टॉप पर अब भी भारत, जाने किस स्थान पर पहुँचे विराट कोहली 3

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच
भारत के खिलाफ ख़राब प्रदर्शन का फायदा भी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाडियों को हुआ है. साउथ अफ्रिका के डीन एल्गर को भी उनके शानदार प्रदर्शन से फायदा हुआ वो भी 3 स्थान के फायदे के साथ 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं. जबकि केशव महाराज भी गेंदबाज़ी रैंकिंग में 22वें स्थान पर पहुँच गए हैं. वही श्रीलंका के लिए नुआन प्रदीप भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुँच गए है. वो इस समय 30वें स्थान पर हैं.

कुछ इस तरह है रैंकिंग 

टीम मैच  पॉइंट्स  रेटिंग 
भारत 32 3925 123
साउथ अफ्रीका 26 3050 117
ऑस्ट्रेलिया 31 3087 100
इंग्लैंड 34 3362 99
न्यूज़ीलैण्ड 32 3114 97
पाकिस्तान 31 2868 93
श्रीलंका 32 2937 92
वेस्ट इंडीज 26 1940 75
बंगलदेश 17 1171 69
ज़िम्बाब्वे 10 0

टेस्ट के 10 शीर्ष बल्लेबाज़ 

रैंक  नाम  देश  रेटिंग 
1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 941
2 जे रूट इंग्लैंड 885
3 केन विलियमसन न्यूज़ीलैण्ड 880
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 866
5 विराट कोहली भारत 826
6 अजहर अली पाकिस्तान 769
7 डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया 759
8 डीकॉक साउथ अफ्रीका 756
9 जानी बेयरस्टों इंग्लैंड 745
10 हाशिम अमला साउथ अफ्रीका 741
रैंक  नाम  देश  रेटिंग 
1 रविन्द्र जडेजा भारत 897
2 आर अश्विन भारत 849
3 रंगना हैराथ श्रीलंका 828
3 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 828
5 जोश हेज़लहुड ऑस्ट्रेलिया 826
6 कासिगो राबता साउथ अफ्रीका 773
7 डेल स्टेन साउथ अफ्रीका 771
8 स्टुवर्ट ब्राड इंग्लैंड 767
9 वर्नन फिलेंडर साउथ अफ्रीका 759
10 नील वेगनर न्यू ज़ीलैण्ड 745

 

रैंक  नाम  देश  रेटिंग 
1 शकीब उल हसन BAN 431
2 रविन्द्र जडेजा IND 414
3 आर अश्विन IND 413
4 मोइन अली ENG 374
5 बेन स्टोक्स ENG 362
6 वर्नन फिलेंडर SA 339
7 मिशेल स्टार्क AUS 318
8 दिलरुवन परेरा SL 223
9 जेसन होल्डर WI 217
10 रंगाना हैराथ SL 214