जो रूट

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक हो चुका है क्योंकि साउथेम्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को विंडीज ने अपने नाम किया था तो वहीं मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए सीरीज को बराबरी पर ला दिया।

बेन स्टोक्स के तीसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर था संस्पेंस

इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें तीसरे मैच में 1-1 से बराबरी की स्कोर लाइन के साथ मैदान में उतरेंगी। इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में अकेले दम पर जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स को लेकर संस्पेंस बरकरार है।

Advertisment
Advertisment

शानदार फॉर्म में चल रहे बेन स्टोक्स नहीं करेंगे तीसरे और निर्णायक मैच में गेंदबाजी, जो रूट ने कही ये बात 1

बेन स्टोक्स को दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान बीच में छोड़कर जाना पड़ा था। स्टोक्स को तकलीफ होने के बाद इंग्लैंड का खेमा चिंतित हो गया था। जिसके तीसरे टेस्ट मैच में उतरने को लेकर थोड़ा सा शक था।

बेन स्टोक्स तीसरे टेस्ट मैच में कर सकते हैं केवल बल्लेबाजी

बहरहाल इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स के खेलने का शक तो दूर हो गया है जिनका तीसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर स्थिति साफ हो गई है लेकिन साथ ही ये बात कप्तान जो रूट ने संकेत दिया है कि पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण केवल बल्लेबाजी ही करने उतर सकते हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे बेन स्टोक्स नहीं करेंगे तीसरे और निर्णायक मैच में गेंदबाजी, जो रूट ने कही ये बात 2

Advertisment
Advertisment

दूसरे टेस्ट मैच में मांसपेशियों में खींचाव के चलते गेंदबाजी से बाहर हुए बेन स्टोक्स को लेकर कप्तान जो रूट ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले कहा कि “हमें देखना होगा कि बेन किस स्थिति में हैं, क्योंकि अब उन्हें भी थोड़ी परेशानी है और हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि वो गेंदबाजी के लिए फिट हैं। उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में टीम में रखना उचित होगा। “

रूट ने टीम की गेंदबाजी को लेकर कही ये बात

इसके बाद जो रूट ने टीम में गेंदबाजी के सेलेक्शन को लेकर दिख रही चुनौती के बीच कहा कि “हमारे पास कई अच्छे विकल्प हैं। हम जिस भी गेंदबाजी संयोजन के साथ उतरेंगे वो निश्चित तौर पर 20 विकेट लेने में सक्षम होगा।”

इंग्लैंड