बेन स्टोक्स: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग का पहला मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले चेन्नई के खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही थी की बेन स्टोक्स का घुटने में कुछ परेशानी है और उन्होंने अपने इस परेशानी की वजह से बाएं घुटने पर कोर्टीसोन इंजेक्शन लिया था. ऐसे में वो आईपीएल में गेंदबाज़ी करने में सक्षम नहीं होगे.
इस पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्टीव हार्मिसन ने बयान देते हुए कहा की वो उम्मीद करते है की बेन स्टोक्स की इंग्लैंड की टीम को काफी जरूरत है जिसके लिए उनका फिट होने बेहद जरूरी है.
बेन स्टोक्स नहीं है पूरी तरह फिट
हाल ही में चेन्नई के खेमें से जुड़े बेन स्टोक्स नेट्स पर बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आये लेकिन गेंदबाज़ी करने में अनफिट रहे. ऐसे में चेन्नई के कोच माइक हसी के अनुसार इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स अपने बाएं घुटने में कोर्टिसोन इंजेक्शन लगने के बाद आगामी इंडियन टी-20 लीग में ही बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और शुरुआती मुकाबलों में गेंदबाज़ी नहीं करेंगे. ऐसे में आगामी एशेज़ सीरीज को देखते हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीव हार्मिसन ने कहा है की एशेज़ में जीत के लिए बेन का फिट रहना बेहद जरूरी है. उन्होने कहा,
“बेन स्टोक्स हमेशा तैयार रहते है चाहे वो सिर्फ एक पैर से खेले लेकिन वो खेलने की तैयार रहते है. जब आपको इंग्लैंड की कप्तानी दी जाती है तो आपको सबसे पहले बड़ी टीम की तरह देखने होगा. आपको आईपीएल नहीं बल्कि एशेज़ की तरफ देखने होगा.”
“अगर आप इंग्लैंड क्रिकेटर हो और अपने देश के लिए खेलते हो तो आपको एशेज़ के लिए तैयार रहना होगा और बेन स्टोक्स ऐसा जरुर करेंगे बस वो आईपीएल में पूरी तरह फिट रहे. अगर स्टोक्स फिट और फॉर्म में रहते है तो इंग्लैंड की जीत पक्की है.”
बेन स्टोक्स की फिटनेस पर कोच
आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में धोनी की टीम के लिए बेन स्टोक्स एक आलराउंडर नहीं सिर्फ एक बल्लेबाज़ के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे. आगामी अशेज़ को देखते हुए बेन स्टोक्स के बीच सीज़न में वापस इंग्लैंड लौटने की भी सम्भावना है. ऐसे में कोच माइक हसी ने बयान देते हुए कहा की हम ईसीबी के संपर्क में है. उन्होंने कहा,
“हम चेन्नई और ईसीबी के फिजियो एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मेरे हिसाब से वो टूर्नामेंट के पहले कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे. यह कुछ सप्ताह हो सकता है. मैं शतप्रतिशत निश्चित नहीं हूं. उम्मीद है कि टूर्नामेंट में किसी चरण में हम उनसे गेंदबाजी करवाएंगे.”
साल 2017 में आईपीएल से जुड़े बेन स्टोक्स साल 2023 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे. उनके आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक 43 मुकाबले खेले है जिसमें उनके नाम 2 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 920 रन दर्ज है. इस दौरान उनका उनका स्ट्राइक रेट 134 से भी ज्यादा का रहा है.