इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का दावा, ऑस्ट्रेलिया के सामने फीकी नजर आयेंगी बाकी टीम 1

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंग्स ने 1 जून से शुरु होने वाली आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में अपनी सभी विरोधी टीमो को कड़ी चेतावनी दी है. पैट कमिंग्स  ने अपनी टीम में शामिल चार तेज गेंदबाजो को लेकर कहा है कि आगामी आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में इंग्लैंड एंड वेल्स की पिचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाजों को पिचों व अनुकूल मौसम का बहुत फायदा मिलेगा और ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी तेज गेंदबाज अपने विरोधी बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा परेशान करेंगे. ये बात उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कही है.भारत को दोबारा चैम्पियन्स ट्राफी दिलाने के लिए कुछ ऐसा कर रहे है धोनी और कोहली कि 4 जून को पाकिस्तान का हारना तय

ये कहा पैट कमिंग्स ने अपने इंटरव्यू में 

Advertisment
Advertisment

“मुझे लगता है कि इस बार की आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी हम जीतने में जरुर कामयाब हो जायेंगे, क्योंकि हमारी टीम सभी विभागों में बहुत मजबूत नजर आ रही है. खासकर की तेज़ गेंदबाजी के विभाग पर हमारे पास मुझे मिलाकर चार अच्छे तेज़ गेंदबाज है जिनके लिए इंग्लैंड एंड वेल्स की पिचे व मौसम भी अनुकूल होगा. इसलिए मुझे लगता है कि इस बार हमारे पास आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीतने का एक सुनहरा अवसर है और इसे हम जीतने पर भी कामयाब रहेंगे.”

कहा भारत में तीन महीने खेलने का भी मिलेगा फायदा 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंग्स ने आगे कहा “मैंने भारत में पिछले तीन महीने से क्रिकेट खेली है , पहले मैंने टेस्ट सीरीज खेली फिर आईपीएल खेला और अब मुझे लगता है कि इसका फायदा मुझे आगामी आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में  इंग्लैंड एंड वेल्स में मिलेगा, क्योंकि मैंने भारत में बिताए इस लम्बे समय में बहुत कुछ सिखा अब इस अनुभव का पूरा फायदा में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में इंग्लैंड एंड वेल्स में उठाऊंगा.”

कहा अपनी फिटनेस से हूँ अभी बहुत खुश हूँ

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंग्स ने आगे अपनी फिटनेस को लेकर कहा “अपनी फिटनेस से अभी मैं बहुत खुश हूँ. मैं लगभग आठ या नौ महीनों से क्रिकेट खेल रहा हूँ जो पूर्व में मैं पहले नहीं कर पाया था.  मुझे लगता है कि मैंने बहुत क्रिकेट खेला है यह मेरे लिए एक सपना सच कर देने जैसा हो रहा है इसलिए इस बार मैं अपनी फिटनेस से बहुत खुश हूँ.”वीडियो : पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले धोनी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, एक बार फिर से साबित किया खुद को सबसे तेज

अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई  टीम भिड़ेगी न्यूजीलैंड से 

मिनी वर्ल्ड कप नाम से मशहूर आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इन्तेजार कर रहे है. इस साल आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होनी है. यह प्रतियोगिता 1 जून से 18 जून 2017 तक आयोजित की जायेगी. जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे यह चैंपियंस ट्रॉफी का आठवाँ संस्करण है. जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसको दो समूह में चार – चार टीमों में विभाजित किया गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा. तथा ऑस्टेलियाई टीम 2 जून को न्यूजीलैंड  के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul