टी-10 लीग: जॉनी बेयरस्टो की इस तूफानी पारी में उड़ा बंगाल टाइगर्स, केरला नाइट्स की शानदार जीत 1

संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में इन दिनों टी-10 क्रिकेट की जबरदस्त धूम मची हुई है। टी-10 क्रिकेट का दूसरा सीजन खेला जा रहा है जहां इस बार क्रिकेट जगत के कई स्टार खिलाड़ियों ने भाग लिया है जो अपनी खूब चमक बिखेर रहे हैं।

हाई स्कोरिंग मैच में केरला नाइट्स की बंगाल टाइगर्स पर जोरदार जीत

Advertisment
Advertisment

इस दूसरे सीजन का कारवां शुक्रवार को 22वें मैच तक जा पहुंचा जहां एक जबरदस्त और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। इसमें बाजी ओएन मोर्गन की टीम केरला नाइट्स ने मारी।

टी-10 लीग: जॉनी बेयरस्टो की इस तूफानी पारी में उड़ा बंगाल टाइगर्स, केरला नाइट्स की शानदार जीत 2

शुक्रवार को शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में बंगाल टाइगर्स और केरला नाइट्स के बीच मैच खेला गया जिसमें केरला नाइट्स ने आसानी से 124 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की।

बंगाल टाईगर्स ने पहले खेलते हुए खड़ा किया 123 रनों का स्कोर 

Advertisment
Advertisment

इस मैच में केरला नाइट्स के कप्तान ओएन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल टाइगर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 123 रनों का स्कोर खड़ा किया।

टी-10 लीग: जॉनी बेयरस्टो की इस तूफानी पारी में उड़ा बंगाल टाइगर्स, केरला नाइट्स की शानदार जीत 3

इस बड़े स्कोर में बंगाल टाइगर्स के लिए सुनील नरेन ने केवल 25 गेंदों में 52 रन की पारी खेली तो वहीं रदरफोर्ड ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 17 गेंदों में 39 रन बनाए।

जॉनी बेयरस्टो के तूफान में उड़ा बंगाल टाइगर्स

इस बड़े और भारी स्कोर के जवाब में केरला टाइगर्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उन्हें 12 रन के स्कोर पर ही दो बड़े झटके लगे। कप्तान मोर्गन खाता तक नहीं खोल सके।

टी-10 लीग: जॉनी बेयरस्टो की इस तूफानी पारी में उड़ा बंगाल टाइगर्स, केरला नाइट्स की शानदार जीत 4

लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया। जॉनी बेयरेस्टो ने 24 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 84 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को लेकर 8.4 ओवर में ही जीत दिला दी।

स्कोरकार्ड

बंगाल टाइगर्स- 123/5(10 ओवर)                      केरला टाइगर्स- 127/3(8.4ओवर)

सुनील नरेन- 52(25)                                                जॉनी बेयरस्टो- 84(24)

रदरफोर्ड-39(17)                                                     क्रिस गेल- 19(10

हॉवेल- 2/23                                                            मोहम्मद नबी- 2/18

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।