बेंगलुरु सिटी पुलिस ने काफी मजाकियाँ अंदाज में दी एबी डिविलियर्स को सन्यास की बधाई 1

क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज प्लेयर एबी डीविलियर्स ने कल (23 मई) इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है. डीविलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है. वह स्टेडियम की किसी भी दिशा में शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं.

डीविलियर्स एक शानदार प्लेयर के साथ एक अच्छे व्यक्ति भी हैं. उनके रिटायरमेंट पर बड़ी – बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी कड़ी में बेंगलुरु सिटी पुलिस ने भी डीविलियर्स को शुभकामनाएं दी हैं. मगर बेंगलुरु सिटी पुलिस का अंदाज़ बाकी सब से बिल्कुल अलग है.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसे दिया सम्मान 

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने काफी मजाकियाँ अंदाज में दी एबी डिविलियर्स को सन्यास की बधाई 2

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने डीविलियर्स को सम्मान एक ट्वीट के जरिए दिया है. इस ट्वीट में उन्होंने एबी की तारीफ की है. बेंगलुरु सिटी पुलिस ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा ”यह एबीसी नही बल्कि एबीडी है. इस गृह के सबसे विनम्र और जुनूनी खिलाड़ी.”

साथ ही लिखा ”यह बीसीडी नही बीसीपी(बेंगलुरु सिटी पुलिस) है. जनता की सेवा करने के लिए सबसे विनम्र और समझदार.”

Advertisment
Advertisment

डीविलियर्स को सम्मान देते हुए पुलिस ने लिखा ”बीसीपी की ओर से मिस्टर 360 डिग्री के रिटायरमेंट पर 360 ट्रिब्यूट”

डीविलियर्स को मिस्टर परफेक्ट क्रिकेट प्लेयर भी कहा जाता है. वह हमेशा शांत स्वाभाव के साथ विनम्रता पूर्वक मैदान पर नज़र आते हैं. उनका आज तक किसी भी प्लेयर के साथ झगड़ा नही हुआ है.

आईपीएल में एबी डीविलियर्स ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की है. इस आईपीएल सीजन में भी डीविलियर्स ने कई शानदार परियां खेलीं. हालांकि उनकी टीम आरसीबी प्ले ऑफ़ में पहुँचने में कामयाब नही हो पायी.

इस वजह से लिया रिटायरमेंट 

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने काफी मजाकियाँ अंदाज में दी एबी डिविलियर्स को सन्यास की बधाई 3

डीविलियर्स ने अपने अचानक रिटायरमेंट के बारे में बताते हुए कहा है कि वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी थक चुके थे. यह समय है कि युवाओं को मौका दिया जाए, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए. इस दौरान वह घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे.