पिछले 10 साल के टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इन 5 गेंदबाजो का रहा है बल्लेबाजो पर दबदबा, एक भारतीय भी लिस्ट में शामिल 1

ट्वेंटी-20 क्रिकेट जब से इस फॉर्मेट का क्रिकेट की दुनिया में आगमन हुआ है तब से खिलाड़ियों के क्रिकेट खेलने का और क्रिकेट को पसंद करने वालो का नजरिया भी मानो पूरा ही बदल सा गया है.

लोग आज कल क्रिकेट के इस तेज तर्रार फॉर्मेट को ज्यादा पसंद करते है, बजाये की एकदिवसीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के. यही कारण है कि खेल प्रमियों के बीच क्रिकेट का यह प्रारूप बेहद लोकप्रिय हो चुका है. हो भी क्यों ना भाई आज के समय में सबको मनोरंजन में ही सबसे ज्यादा रूचि मिलती है और टी-20 क्रिकेट तो मनोरंजन का अतुल्य भंडार है.

Advertisment
Advertisment

सिर्फ खेल के दिवाने ही नहीं बल्कि जेंटलमेन खेल से जुड़े खिलाड़ी भी ट्वेंटी-20 क्रिकेट को बाकी फॉर्मेट से ज्यादा पसंद करते है. कई खिलाड़ियों ने तो सिर्फ टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए क्रिकेट के अन्य प्रारूपो से संन्यास तक ले लिया.

एक समय ऐसा भी हुआ करता था, जब टी ट्वेंटी क्रिकेट को सिर्फ बल्लेबाजो का खेल कहा जाता था, लेकिन समय के साथ साथ गेंदबाजो ने भी अपने जोरदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

इस लेख के माध्यम से हम आपको उन चुनिन्दा गेंदबाजो के बारे में बतायेंगे, जिनके प्रदर्शन से अच्छे से अच्छे बल्लेबाज घुटने टिकाते हुए दिखाई दिए.

                इस लेख में हम टी-ट्वेंटी क्रिकेट के 5 सबसे अच्छे प्रदर्शन के बारे में जानेगे:-

Advertisment
Advertisment

राशिद खान {अफगानिस्तान
पिछले 10 साल के टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इन 5 गेंदबाजो का रहा है बल्लेबाजो पर दबदबा, एक भारतीय भी लिस्ट में शामिल 2

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा लेग ब्रेक गूगली स्पेशलिस्ट 20 वर्षीय राशिद खान ने मौजूदा समय में दुनियाभर को अपना दीवाना बनाया हुआ हैं. बहुत ही कम समय और बेहद ही कम उम्र में बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाज भी राशिद के सामने पानी भरते हुए नजर आते हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के मामले में राशिद खान का नाम पांचवे स्थान पर आता हैं. यह प्रदर्शन उन्होंने इसी साल मार्च में आयरलैंड के खिलाफ हासिल किया था. ग्रेटर नोएडा में खेले गये मुकाबले में राशिद खान ने सिर्फ दो ओवर की गेंदबाजी में मात्र तीन रन देकर पांच विकेट हासिल किये थे.

राशिद खान के दमदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान की टीम यह मुकाबला 17 {D/L} जीतने में सफल रही थी.


रंगना हेराथ {श्रीलंका}

पिछले 10 साल के टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इन 5 गेंदबाजो का रहा है बल्लेबाजो पर दबदबा, एक भारतीय भी लिस्ट में शामिल 3

इस सूची में चौथे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज और महान लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ का नाम आता हैं. यह रिकॉर्ड हेराथ ने आईसीसी वर्ल्ड टी ट्वेंटी 2014 के दौरान न्यूजीलैंड के टीम के विरुद्ध बनाया था.

इस मैच में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 119 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी. 120 रनों के आसान लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने सदी हुए शुरुआत किया, लेकिन कप्तान ने जैसे ही स्पिनर रंगना हेराथ को गेंदबाज़ी पर लगाया, तभी ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गयी.

रंगना हेराथ ने मैच में 3.3 ओवरों की गेंदबाज़ी के दौरान मात्र 3 रन देकर 5 विकेट हासिल किये, जिसकी मदद से श्रीलंका ने मैच 59 रनों से जीता.


युजवेंद्र चहल {भारत}

पिछले 10 साल के टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इन 5 गेंदबाजो का रहा है बल्लेबाजो पर दबदबा, एक भारतीय भी लिस्ट में शामिल 4

तीसरे पायदान पर युवा भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम आता हैं. बहुत ही कम समय में भारतीय टीम की जान बन चुके चहल ने यह रिकॉर्डधारी प्रदर्शन इंग्लैंड के विरुद्ध बेंगलुरु में किया था.

इंग्लैंड के विरुद्ध 3 टी-ट्वेंटी मैचो की सीरीज के फाइनल मुक़ाबले में चहल ने एक भारतीय द्वारा सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. मैच में एक समय 203 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम जीत की ओर तेज़ी से बढ़ रही है, तभी मुसीबत की घड़ी में भारतीय कप्तान कोहली ने चहल को गेंदबाज़ी दिया और चहल ने मैच रुख भारत की ओर मोड़ दिया.

चहल ने मैच में 4 ओवरों की गेंदबाज़ी के दौरान 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किये. जिसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों के बड़े अंतराल से हराया.


अजंता मेंडिस {श्रीलंका}

पिछले 10 साल के टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इन 5 गेंदबाजो का रहा है बल्लेबाजो पर दबदबा, एक भारतीय भी लिस्ट में शामिल 5

दूसरे स्थान पर दुनिया को अपने स्पिन के झाल में नचाने वाले अजंता मेंडिस का नाम आता हैं. वर्ष 2011 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के विरुद्ध खेली गई 2 टी-ट्वेंटी मैचो की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज बचाने के लिए पल्लेकल के मैदान पर उतरी थी.

मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महेला जयवर्धने की शानदार 86 रनों की पारी की मदद से 157 रन बनाये. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बेहद शानदार शुरुआत किया और वार्नर और वाट्सन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी बनाई. तभी मैच के 6 छठे ओवर में कप्तान दिलशान ने गेंद मेंडिस के हाथो में थमाई और मैच का रुख श्रीलंका के पक्ष में मोड़ दिया.

मेंडिस ने मैच में 4 ओवरों के गेंदबाज़ी के दौरान 1 मेडन ओवर सहित 16 रन देकर 6 विकेट हासिल किये, जिसकी मदद से श्रीलंका ने मैच 8 रनों से जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया.


अजंता मेंडिस {श्रीलंका}

पिछले 10 साल के टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इन 5 गेंदबाजो का रहा है बल्लेबाजो पर दबदबा, एक भारतीय भी लिस्ट में शामिल 6

पहले स्थान पर भी राईट आर्म ऑफ़ ब्रेक स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस का नाम ही आता हैं. आईसीसी वर्ल्ड टी-ट्वेंटी 2012 के पहले मुक़ाबले में श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस ने यह ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 182 रन बनाये.

183 रनों के जवाब में ज़िम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों ने एक मजबूत शुरुआत किया, लेकिन उसके बाद मैच के छठे ओवर में मेंडिस ने लगातार 2 गेंदों पर दोनों सलामी बल्लेबाजों की विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ी क्रम में हलचल पैदा कर दी, जिसके दवाब में ज़िम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रुक पाया और देखते ही देखते पूरी ज़िम्बाब्वे की टीम महज 100 रनों पर ढेर हो गई.

मैच में श्रीलंका के स्पिनर मेंडिस ने 4 ओवरों की गेंदबाज़ी के दौरान 2 मेडन सहित केवल 8 रन देकर 6 विकेट हासिल किया थे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.