खेल डेस्‍क, क्रिकेट के बारे में प्रशंसकों की हमेशा ज्‍यादा से ज्‍यादा जानने की इच्‍छा बनी ही रहती है। वे अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाडि़यों के रिकॉर्ड को जानने की कोशिश करते रहते हैं। आज हम आपको बीते साल 2015 के सबसे बेहतरीन बॉलिंग स्‍पेल के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं।

20 मार्च 15, वहाब रियाज

Advertisment
Advertisment

पाकिस्‍तान के गेंदबाज वहाब रियाज ने बीते वर्ष शानदार गेंदबाजी की। 20 मार्च को वहाब ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ कई विकेट लिए थे। यह साल 2015 के सबसे बेहतर बॉलिंग स्‍पेल में एक है।

15 अगस्‍त, रंगना हेराथ

भारत के खिलाफ खेलते हुए रंगना हेराथ ने सात विकेट लिए थे। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने 48-7 विकेट का बॉलिंग स्‍पेल डालकर सभी को चौंका दिया था। अंत में टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

26 जून, यासिर शाह

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में यासिर शाह ने 76 रन देकर सात विकेट चटकाए थे। उनका यह बॉलिंग स्‍पेल भी इन बॉलिंग स्‍पेल में से एक है जिसने शानदार स्‍पेल किए। यासिर शाह की इस गेंदबाजी के बदौलत पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को आसानी से हरा दिया था।

 

17 अक्‍टूबर, आदिल रशीद

अबू धाबी में खेले गए टेस्‍ट मैच में आदिल रशीद ने अच्‍छी गेंदबाजी की। लेग स्पिनर आदिल रशीद ने पांच विकेट झटके और इसके लिए सिर्फ 64 रन ही दिए थे। आदिल की इस गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्‍तान की पूरी टीम महज 173 रनों पर सिमट कर रह गई थी।

25 अक्‍टूबर, कगीसो रबाड़ा

दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज को उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्‍कार मिल चुका है। भारत के खिलाफ खेले गए मैच में कगीसो ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्‍होंन कई मौकों पर टीम इंडिया की ओर जाते हुए मैच को अपनी ओर छीन भी लिया था। इस मैच में कगीसो ने महज 16 रन देकर छह विकेट लिए थे।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...