टेस्‍ट मैच

इंडिया और न्‍यूज़ीलैण्‍ड का पहली बार टेस्‍ट मैच में एक-दूसरे से सामना साल 1968 में हुआ था। तब से ले कर आज तक इन दोनों टीमों के बीच कुछ यादगार मैच खेले गये। कुल मिलाकर अब तक यह दोनों टीमें 54 बार आपस में टकराईं। जिसमें से 18 मैच भारत के नाम रहे और बाकी 10 न्‍यूज़ीलैण्‍ड ने जीते। कुल मिलाकर अगर देखा जाये तो न्‍यूज़ीलैण्‍ड कुछ ही मैच जीत पाने में कामयाब हो पायी। अब ये दो बड़ी टीमें आपस में एक-दूसरे 22 सितम्‍बर से शुरू हो रही सीरीज में फिर टक्‍कर देने जा रही हैं।

चलिये जानते हैं उन मैचों के बारे में जो कभी भुलाये नहीं जा सकते और जो यादगार हैं……

Advertisment
Advertisment


1. ब्रेबोर्न स्टेडियम ,
बॉम्बे , सितम्बर 1969 ( भारत 60 रन से जीता)

टेस्‍ट मैच

यह दो टीमों के बीच सबसे बड़ी और करीबी मुकाबले में से एक है । इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केवल 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। अजीत वाडेकर ने 48 रन बनाए और 20 रन का आंकड़ा पार करने वाले अकेले खिलाड़ी बने। अन्‍य सभी भारतीय बल्लेबाजों को रिचर्ड हैडली और बेवन कॉन्‍गडन को खेलने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड ने भारत में अपने पहले मैच को जीतने के लिए एक बड़ा अवसर बना लिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और 73 रन की बढ़त के साथ टीम सिमट गयी। बेवन कॅान्‍गडन ने एक बार फिर अकेले खिलाड़ी बने जिन्‍होंने 78 रन बनाए।

यह भी पढ़े: न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ पहले मैच के लिए कोहली का मास्टर प्लान, 2 दिग्गज खिलाड़ी बैठेंगे बाहर

Advertisment
Advertisment

दूसरी पारी में भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया और 260 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 187 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। तब भारत की स्पिन जोड़ी बिशन सिंह बेदी और ऐरापल्‍लर प्रसन्‍ना ने मेजबानो की बल्लेबाजी को नष्ट कर दिया, और एक यादगार जीत हासिल करने के लिए उन्‍हें सिर्फ 127 रन पर ही आउट कर दिया। बेदी ने छह विकेट लिए और शेष चार विकेट प्रसन्‍ना ने लिये।