Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 1

इस साल हर देश के कुछ खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में हम उन्ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इस साल के बेस्ट टेस्ट XI चुनी गई है. आइये जानते है इस साल बेस्ट टेस्ट xi के खिलाड़ियों के बारे में :

डीन एल्गर 

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 2

एल्गर ने इस साल 54.85 के औसत से 1097 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में भी 44 के औसत से 265 रन की पारी खेली थी. ऐसे में वो टीम के पहले सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आएँगे.

डेविड वार्नर 

Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 3

Advertisment
Advertisment

वार्नर का प्रदर्शन इस साल भी अच्छा रहा है. उन्होने इस साल 44.88 के औसत से 808 रन बनाए है. वही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी लगातार दो शतक बनाए थे. ऐसे में वो एल्गर का साथ देंगे.

चेतेश्वर पुजारा 

Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 4

पुजारा का प्रदर्शन इस साल यादगार रहा है. उन्होने इस साल 67.05 के औसत से 1140 रन बनाए है.ऐसे में वो टीम में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे.

स्टीव स्मिथ {कप्तान}

Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 5

शायद ही इस नंबर के लिए कोई और बल्लेबाज़ स्मिथ की जगह हो सकता है. स्मिथ ने इस साल 70 की औसत से 1127 रन बनाए है. ऐसे में वो चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे.

विराट कोहली 

Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 6

कोहली का भी प्रदर्शन इस साल बेहद शानदार रहा है. उन्होंने इस साल 75 की औसत से 1059 रन बनाए है.ऐसे में वो इस टीम में नंबर 5 भुमिका में नज़र आएँगे.

बेन स्टोक्स 

Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 7

स्टोक्स इस टीम में आलराउंडर की भूमिका में नज़र आएँगे. उन्होंने इस साल 16 विकेट हासिल किये है, वही इस दौरान 527 रन भी बनाए है.

रिद्धिमान साहा 

Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 8

साहा विकेट के पीछे इस साल काफी ज्यादा चुस्त नज़र आए. उन्होंने जहाँ इस साल कई शानदार कैचे पकड़ी, वही उन्होंने इस साल 42 के औसत से रन भी बनाए है.

रवीन्द्र जडेजा 

Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 9

जडेजा ने इस साल 54 विकेट हासिल किये है. वही इस के अलावा उन्होंने 328 रन भी बनाए है. ऐसे में जडेजा इस टीम में बोलिंग आलराउंडर की भूमिका में रहेंगे.

कगीसो रबाडा 

Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 10

रबाडा ने इस साल 20.96 के औसत से 54 विकेट हासिल किये है. ऐसे में वो इस टीम में तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका रहेंगे.

नाथन लायन 

Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 11

लायन  के प्रदर्शन में इस साल काफी ज्यादा सुधर आया है. उन्होंने इस साल 60 विकेट हासिल किये है,ऐसे में वो टीम के दुसरे स्पिनर होंगे.

जेम्स एंडरसन  

Sportzwiki की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 12

एंडरसन ने इस साल 51 विकेट हासिल किये है. ऐसे में वो टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका में होंगे.