PSl4 will take place in pakistan cnfirms najam sethi

पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन का समापन हो गया है। इस सीजन में भी सट्टेबाजी गिरोह की सक्रियता बनी रही। पीएसएल के मैचों में सट्टेबाजी का दौर लगातार चलता रहा। इसमें रविवार को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच के दौरान एक बार फिर से सट्टेबाजों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ।

PSl4 will take place in pakistan cnfirms najam sethi

Advertisment
Advertisment

पीएसएल के दौरान एक और सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश

इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच रविवार को पीएसएल के तीसरे सीजन का फाइनल मैच खेला गया। इसी फाइनल मैच को लेकर पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी का खेल चल रहा था। रावलपिंडी के भाभरा बाजार इलाके में चल रही इस सट्टेबाजी गिरोह पर पुलिस ने दबिश देते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया।

फिर विवादों में PSL, फाइनल मुकाबले के दौरान पुलिस ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार 1

रावलपिंडी में पुलिस ने दाबिश देकर किया 3 लोगों को गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment

रावलपिंडी पुलिस के प्रवक्ता की माने जतो पुलिस को भाभरा बाजार में इस मैच को लेकर सट्टेबाजी होने की सूचना मिली थी। ऐसे में पुलिस ने बड़ी योजना के साथ उस क्षेत्र में दाबिश देते हुए इस सट्टेबाजी गिरोह का भांड़ाफोड़ दिया और 3 आरोपियों को हिरासत में लिया।

फिर विवादों में PSL, फाइनल मुकाबले के दौरान पुलिस ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार 2

दबिश में 22 लाख रूपये कैश के साथ कई चीजें बरामद

पुलिस के मुताबिक ये तीन आरोपी इस्माइल, सुलेमान और फय्याज नाम से थे, उनको हिरासत में लेने के साथ ही मौके से 22 लाख रूपये कैश, मोबाइल फोन के साथ ही इसमें उपयोग आने वाली अन्य चीजों को बरामद किया। पाकिस्तान टूडे की रिपोर्ट की माने तो पुलिस इसके खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है ।

फिर विवादों में PSL, फाइनल मुकाबले के दौरान पुलिस ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार 3

21 मार्च को रावपिंडी में ही सट्टेबाजी के काले खेल को पकड़ा था पुलिस ने

साथ ही पुलिस ने दावा किया कि इससे पहले 21 मार्च की रात को भी रावलपिंडी शहर में ही एक बड़े सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया था जहां पर 20 लोग हिरासत में लिए गए। ये दाबिश रावलपिंडी के शेर शाह सूरी रोड़ पर टैक्सिला इलाके में की गई थी।

फिर विवादों में PSL, फाइनल मुकाबले के दौरान पुलिस ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार 4

20 अभियुक्तों को लिया था हिरासत में

इसमें शामिल 20 गिरफ्तार अभियुक्तों में अनवर, शोएब, इब्राहिम, सैफ उल्लाह, जहांगीर, इब्राहिम खान, इमरान, रहमत, अकरम, मुहम्मद खान, असद ज़ैन, जाकिर, इजात, सोहाब, इम्तियाज, जिया उल हक और कामरान नाम के थे। इनके पास से पुलिस ने 77,860 रूपये नकद, 16 मोबाइल, एलईडी और अन्य चीजें बरामद की। इससे पहले भी पाकिस्तान के दूसरे शहर में पीएसएल के दौरान सट्टेबाजी की घटनाएं होती रही हैं।

फिर विवादों में PSL, फाइनल मुकाबले के दौरान पुलिस ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार 5

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।