भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हुआ अजीबोगरीब किस्सा, गेंदबाज ने डाली गेंद मगर नही पहुँची बल्लेबाज के पास, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा 1

क्रिकेट मैच के दौरान कई ऐसे घटनाक्रम घट जाते हैं, जो बाद में खबरों के रूप में सामने आते हैं. ऐसा ही एक घटनाक्रम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में सामने आया. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया तीसरा मैच भारत ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दी थी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. हार्दिक पांड्या ने वॉर्नर को 42 रन पर चलता कर दिया था. इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और फिंच के बीच 154 रनों की साझेदारी हुई थी. जिसमे आरोन फिंच ने 124 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 294 रनों का लक्ष्य दिया.

Advertisment
Advertisment

जिसे भारत ने 5 विकेट खोकर 47.5 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए.

भुवनेश्वर की गेंद अंपायर और बल्लेबाज दोनों के ही समझ में नही आई-

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हुआ अजीबोगरीब किस्सा, गेंदबाज ने डाली गेंद मगर नही पहुँची बल्लेबाज के पास, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा 2

 

Advertisment
Advertisment

इस मैच में कंगारू टीम की इनिंग के दौरान इंडियन फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने एक ऐसी अजीबोगरीब बॉल भी डाली जो ना तो बैट्समैन को समझ आई और ना ही अंपायर्स को. वे भी कन्फ्यूज होकर हंसने लगे. मैच के दौरान ये इंसीडेंट ऑस्ट्रेलियाई इनिंग के 49वें ओवर में दिखा.

भुवनेश्वर की बॉल बल्लेबाज तक पहुँची ही नही-

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हुआ अजीबोगरीब किस्सा, गेंदबाज ने डाली गेंद मगर नही पहुँची बल्लेबाज के पास, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा 3

49वें ओवर के दौरान रनअप पूरा करने के बाद भुवी ने जैसे ही बॉल डालने के लिए हाथ घुमाया, उनके हाथ से बॉल छूटकर हवा में उछल गई. उधर क्रीज पर खड़े एश्टन एगर शॉट मारने के लिए तैयार थे, लेकिन बॉल उनके पास आई ही नहीं. वो उछलकर दूर गिर गई.

एक अंपायर ने कहा ‘डेड’, तो दूसरे ने कहा ‘नो’-

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हुआ अजीबोगरीब किस्सा, गेंदबाज ने डाली गेंद मगर नही पहुँची बल्लेबाज के पास, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा 4

दिलचस्प वाकया तब हुआ जब सामने क्रीज पर खड़े अंपायर ने इस बॉल को डेड बॉल बता दिया, वहीं लेग अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल बताया. इसके बाद दोनों अंपायर ने आपस में बात की और उसे डेड बॉल डिक्लेयर किया, इस दौरान रोहित भी उनके साथ खड़े थे.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...