इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने प्रभाव छोड़ा है। अब तक के सफर में सबसे बड़े सनसनी तो सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक बने हैं। उमरान मलिक ने इस सीजन में अपनी गेंदबाजी स्पीड से भारतीय क्रिकेट गलियारों में सनसनी मचा दी है।
उमरान मलिक आईपीएल में मचा रहे हैं सनसनी
जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस सीजन में गेंदबाजी स्पीड से नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं, जो हर मैच के साथ तेज तर्रार गेंद डाल रहे हैं। उमरान लगातार 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं।
उमारन मलिक ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद डाल दी। उन्होंने कैपिटल्स के खिलाफ एक गेंद 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली।
उमरान लगातार दर्ज कर रहे हैं 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार
आईपीएल के इतिहास में उमरान के नाम दूसरी सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जो आईपीएल में शॉन टैट की 157.7 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के बाद दूसरी सबसे गेंद रही। उमरान इस तरह से हम मैच में स्पीड स्टार के रूप में खास पहचान बना रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम में 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इक्के-दूक्के ही गेंदबाज हुए हैं, वो भी कभी-कभार, लेकिन उमरान लगातार इस गति को पार करने में महारथ दिख रहे हैं। जिसके बाद अब उन्हें जल्द से जल्द भारतीय टीम में लेने की मांग उठ रही है।
हरभजन सिंह की उमरान को जल्द टीम इंडिया में लेने की मांग
इसी मांग में अब नया नाम भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह का है। हरभजन सिंह ने कहा कि उमरान को जल्द ही टीम इंडिया में जगह दें। भज्जी ने एक इंटरव्यू में कहा कि,
“उमरान मलिक मेरा पसंदीदा गेंदबाज हैं, मैं उसे भारतीय टीम में देखना चाहता हूं क्योंकि वह शानदार गेंदबाज है। ऐसा कोई एक गेंदबाज बताओ जो 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है और देश के लिये नहीं खेल रहा। इसलिये मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा और इससे वह जहां से आया है, वहां से युवा भी खेल में आने के लिये प्रेरित होंगे। वह आईपीएल में जो कर रहा है, अविश्वसनीय है।”
उमरान मिलें टी20 विश्व कप में मौका
हरभजन सिंह ने का मानना है कि उमरान मलिक को जल्द भारतीय टीम में शामिल कर टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, “मैं नहीं जानता कि उसे चुना जायेगा या नहीं, लेकिन अगर मैं चयन समिति का हिस्सा होता तो मैं उसे शामिल करता। उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करनी चाहिए।”