भारत के महान स्पिनर हरभजन सिंह भले इस समय टीम से बाहर चल रहे है. लेकिन इस बार आईपीएल में भज्जी अपनी तैयारी किसी भी तरह की कोई भी कमी नही छोड़ना नही चाहते है. इसी वजह से हाल में ही उन्होंने सोशल मीडिया पर विडियो शेयर किया था. जिसमे वो लंबे-लंबे शॉट लगाते हुए नज़र आ रहे है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया विडियो
इस बार आईपीएल में भज्जी ने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए नज़र आएँगे. ऐसे में आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए भज्जी कोई भी कमी नही छोड़ना नही चाहते है. इसी वजह से भज्जी को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है. इस विडियो मे वो लम्बे-लम्बे शॉट लगाते हुए नज़र आ रहे है. विडियो शेयर करते हुए उन्होने लिखा है कि वर्क मोड ऑन!
WORK MODE ON ??? Kar la gabruaa tyari..Pinchi getting ready #HSIC #Bouncers #Bsports
A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on
धोनी की कर चुके है तारीफ
धोनी की कप्तानी को लेकर बात करते हुए भज्जी ने कहा था कि ‘धोनी को खेल की बहुत अच्छी समझ है. वह खेल में हमेशा आगे की सोचते हैं. मुझे लगता है कि किसी कप्तान के लिए यह बहुत अच्छी बात है. खास तौर पर टी20 क्रिकेट में इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है.’
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘उनके साथ खेलना हमेशा से ही बहुत अच्छी बात रही है. मैं एक बार फिर उनके साथ मिलकर एक समान लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करूंगा. इस बार हमारी कोशिश चेन्नई को आईपीएल का खिताब दिलाने की होगी.’
वही चेन्नई को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘दो महान टीमों का हिस्सा होकर उन्हें काफी खुशी है. 10 साल तक मैं मुंबई इंडियंस के साथ रहा और अब चेन्नई के साथ हूं.’
आप को बता दे के चेन्नई ने भज्जी को 2 करोड़ में खरीदा है.
Related posts
Quick Look!
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राशिद खान को कप्तानी से हटाया, इन्हें मिली तीनों फॉर्मेट में जिम्मेदारी
अफगानिस्तान टीम के लिए साल 2019 काफी उतार-चढाव भरा रहा है। विश्व कप में सभी को उनसे काफी उम्मीदें थी…