साउथ अफ्रीका की पिच पर अब हरभजन सिंह ने भी निकाला अपना गुस्सा कहा भारत में अब बननी चाहिए ऐसी पिच 1

टीम इंडिया के एक सफल स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह जो कि भारतीय टीम में जगह बनाने में काफी समय से नाकाम होते आ रहे है और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है इस कारण इन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है और बाहर चल रहे है। इसी बीच हरभजन सिंह ने भारत में पिच को लेकर एक बयान दिया है।

जी हाँ, भज्जी का मानना है कि मुफित पिच के बजाय भारत में जीवंत पिच बनानी चाहिए, क्योंकि भारत को इससे मदद मिलेगी। भज्जी का कहना है कि भारतीय टीम जब भी विदेशी जमीन पर खेलती है, तो गेंदबाजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं इस कारण तेज पिच बनानी चाहिए।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका की पिच पर अब हरभजन सिंह ने भी निकाला अपना गुस्सा कहा भारत में अब बननी चाहिए ऐसी पिच 2

इसी बीच हरभजन सिंह ने आगे कहा है कि “जीतना सभी के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण होता है लेकिन आपको टीम भी ऐसी बनानी पड़ेगी जो हर स्थिति में खेल सके।”

आगे इन्होंने कहा कि मैच को तीन दिन में ख़त्म करने से उद्देश्य पूरा नहीं होता है। आप कई जगह खेलते है और अच्छा परिणाम लाने की कोशिश करते है ताकि अच्छा परिणाम आये साथ ही यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि आखिर टीम क्या करें कि उन्हें बड़ी चीजें मिल सके।

साउथ अफ्रीका की पिच पर अब हरभजन सिंह ने भी निकाला अपना गुस्सा कहा भारत में अब बननी चाहिए ऐसी पिच 3

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि यह सब तभी होगा जब भारत में मैच ऐसे विकेट पर हों, जिसे कोई भी मुकाबला पांचवें दिन तक जाएँ अर्थात यह माँ लीजिये कि इससे सभी की एक परीक्षा होगी। मतलब आपके तेज गेंदबाजों को ज्यादा ओवर डालने पड़ेंगे और साथ ही आपके स्पिन गेंदबाज भी अधिक ओवर करते रहे और साथ ही बल्लेबाज भी इनका सामना करेंगे।

हरभजन सिंह जिन्हें भारतीय टीम में काफी समय से जगह नहीं मिल रही है और ये कई सीजन से आईपीएल में मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए आये हैं लेकिन इस बार इन्हें भी नीलामी के अहम चरण से गुजरना पड़ेगा।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।