हमेशा मोदी के पक्ष में बोलने वाले हरभजन सिंह ने अब साधा मोदी पर निशाना, कह दी ये बड़ी बात 1

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ़ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह मौजूदा समय में सुर्ख़ियों में रहने का कोई भी मौका अपने हाथों से जाने नहीं देते. किसी ने किसी कारण भज्जी हमेशा से चर्चा का हिस्सा बन जाते हैं.

GST को लेकर बोले टर्बनेटर 

Advertisment
Advertisment

हमेशा मोदी के पक्ष में बोलने वाले हरभजन सिंह ने अब साधा मोदी पर निशाना, कह दी ये बड़ी बात 2

बुधवार, 27 सितम्बर को हरभजन सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया, कि ना चाहते हुए भी रातोंरात सुर्ख़ियों का एक अहम मुद्दा बन गये. दरअसल हरभजन ने इस बार गुड्स और सर्विस टैक्स {GST} को लेकर ट्वीट किया. भज्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि

”डिनर करने के बाद जब बिल देने जाता हूँ, तब ऐसा लगता हैं जैसे स्टेट और सेंट्रल गवर्मेंट दोनों के साथ डिनर किया हो….”

यहाँ देखें भज्जी का ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

GST को लेकर किया गया हरभजन सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर ना सिर्फ बहुत अधिक वायरल हो रहा हैं, बल्कि बहुत ज्यादा पसंद भी किया जा रहा हैं. अभी तक इस ट्वीट को 20 हजार से अधिक लोग पसंद, आठ हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट और हजारो प्रसंशक इसको लेकर कमेंट्स कर चुके हैं.

1 जुलाई से हुआ था शुरू 

 

हमेशा मोदी के पक्ष में बोलने वाले हरभजन सिंह ने अब साधा मोदी पर निशाना, कह दी ये बड़ी बात 3

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि GST {गुड्स और सर्विस टैक्स} इस साल एक जुलाई से देशभर में लागू हुआ था. GST को प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा लॉन्च किया गया था.

GST लागू किये जाने के बाद काफी सारी चीजो के दम पहले से कई ज्यादा बढ़ गये. फ्लैट्स, रेडीमेड गारमेंट्स, स्कूल फीस, मोबाइल बिल इत्यादि सभी चीजो पर अब GST देना पड़ेंगा.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि GST के दो प्रावधान होते हैं. स्टेट टैक्स और सेंट्रल टैक्स, जहाँ स्टेट राज्य के खाते में जाता हैं और सेंट्रल टैक्स केंद्र सरकार के काटे में. इसी कारण होटल में खाना खाने पर दो दो तरह के टैक्स देना वाकई में थोड़ा अजीब लगता हैं. इसी पर हमारे भज्जी ने भी सरकार पर जोरदार तंज कस ही दिया.

पेट्रोल को लेकर भी किया था मजेदार ट्वीट 

हमेशा मोदी के पक्ष में बोलने वाले हरभजन सिंह ने अब साधा मोदी पर निशाना, कह दी ये बड़ी बात 4

 

हाल में ही जब पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दी घई थी, तब भी हरभजन सिंह ने सरकार के ऊपर चुटकी लेते हुए कहा था, कि

”बीयर भी 80 रुपये की मिलती हैं और अब पेट्रोल के दम भी 80 के हो गये हैं. अब झूम ले या घूम ले…”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.