2 साल, 23 मैच फिर..अचानक श्रीलंकाई क्रिकेटर ने लिया संन्यास लिया, वजह है दिल तोड़ने वाली बात 1

हर किसी खिलाड़ी की ख्वाहिश होती है कि उसका क्रिकेट करियर लंबा चले. कई बार चाहकर भी खिलाड़ी फिटनेस की वजह से बेहद कम समय में क्रिकेट के बड़े फॉर्मेट को अलविदा कह देते हैं लेकिन छोटे फॉर्मेट जरूर लंबे समय तक खेलते हैं. हालांकि, श्रीलंकाई क्रिकेटर (Shri lanka Cricketer) ने महज 2 साल के क्रिकेट करियर के बाद अचानक संन्यास ले लिया हैं जिससे क्रिकेट फैंस हैरान हैं.

Bhanuka Rajapaksa ने संन्यास की बताई वजह

2 साल, 23 मैच फिर..अचानक श्रीलंकाई क्रिकेटर ने लिया संन्यास लिया, वजह है दिल तोड़ने वाली बात 2

Advertisment
Advertisment

श्रीलंकाई क्रिकेटर (Shri lanka Cricketer) Bhanuka Rajapaksa ने साल 2019 में अपने क्रिकेट करियर कि शुरूआत किया था। साल 2019 में इन्होनें पाकिस्तान के खिलाफ t-20 में अपना डेब्यू किया था। श्रीलंका के कोलंबो में जन्में Bhanuka Rajapaksa ने महज दो साल के अंदर ही अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कर दिया।Bhanuka Rajapaksa ने साल 2021 में श्रीलंका के लिए ODI में डेब्यू किया था। इन्होने कुल 5 वन-डे और 18 टी-20 खेलकर कुल 409 रन बनाये थे।

Bhanuka Rajapaksa ने अपने पारिवारिक दायित्वों के वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंकाई क्रिकेटर (Shri lanka Cricketer) Bhanuka ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के किसी निर्णय से खुश नहीं थे जिस वजह से उन्होनें संन्यास ले लिया।

पारिवारिक दायित्व के वजह से लिया संन्यास

2 साल, 23 मैच फिर..अचानक श्रीलंकाई क्रिकेटर ने लिया संन्यास लिया, वजह है दिल तोड़ने वाली बात 3

दरअसल Bhanuka Rajapaksa  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा लिये गये एक फैसले से खुश नहीं थे। Bhanuka ने साल 2021 में भारत के खिलाफ ODI में डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद वह फिटनेस संबंधी परेशानियों की वजह से उन्हे टीम से बाहर रखा गया। श्रीलंकाई क्रिकेटर (Shri lanka Cricketer) Bhanuka Rajapaksa ने एक इंटरव्यू के दौरान selection policy की आलोचना की थी। उनकी इस हरकत से नाखुश श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने Bhanuka Rajapaksa के इस हरकत के लिए उनके ऊपर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था। एक साल के प्रतिबंध लगने की वजह से वह खुश नहीं थे।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के टैलेंटेड प्लेयर हैं Bhanuka Rajapaksa

2 साल, 23 मैच फिर..अचानक श्रीलंकाई क्रिकेटर ने लिया संन्यास लिया, वजह है दिल तोड़ने वाली बात 4

हालांकि, श्रीलंकाई क्रिकेटर (Shri lanka Cricketer) Bhanuka Rajapaksa ने लेकिन अपने अचानक से संन्यास लेने का वजह अपनी पारिवारिक दायित्व बताया। उन्होंने मीडिया को बताया की वह अपने पारिवारिक दायित्वों को देख कर ही क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। Bhanuka Rajapaksa ने अब तक 105 टी-20 मैच, जिनमें 18 इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं। इसके अलावा इन्होने 26.66 के औसत से 5 वन-डे मैच में 320 रन भी बना चुके हैं।

Bhanuka Rajapaksa  2010 में श्रीलंका की तरफ से U-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। Bhanuka श्रीलंका के लिए एक यंग टैलेंट के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने  कम समय में ही अपने करियर में काफी सफलता हासिल की थी। लेकिन पारिवारिक दायित्व के करण करियर पर पूर्ण विराम लगा देना थोड़ा अजीब हैं। Bhanuka Rajapaksa टी-20 वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका टीम का हिस्सा रह चुके थे जहां इन्होने कुल 155 रन बनाये थे।