सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए विश्राम दिया गया है. बीसीसीआई के अनुसार, उन्हें अपने हालिया वर्कलोड को देखते हुए ये फैसला लिया गया.

उन्हें आराम देने के फैसले पर भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने  टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट पर खड़े किए सवाल

उन्होंने द टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में लिखा:

“उन्हें सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए विश्राम दिया जाना चाहिए था, न कि टेस्ट मैच में पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी उल्लेख किया कि ऐसा लगता है कि टेस्ट मैच चयनकर्ताओं के लिए कोई मायने नहीं रखता.क्या दोनों गेंदबाजों से पूछा गया कि क्या वे एक ब्रेक चाहते थे?

यदि ब्रेक देना है तो सीमित ओवरों के लिए दें,  टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट  के लिए  हर समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है.”

 

उन्होंने आगे लिखा,

“उनकी अनुपस्थिति में शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज के लिए मौका है कि वे ऑस्ट्रेलिया  दौरे के लिए अपना स्थान पक्का करने की कोशिश कर सकते हैं”

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार को आराम देना किसी को समझ नहीं आया 

बता दें, भुवनेश्वर के लिए आराम देने का फैसला एक बड़ा आश्चर्यजनक फैसला था. क्योंकि उन्होंने केवल एशिया कप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को बैक इश्यू के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

भुवी की तरह बुमराह को भी अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था. जिसकी वजह से वो इंग्लैंड दौरे पर शुरुवाती मैच नहीं खेल पाए थे. उमेश यादव और मोहम्मद शमी के पास मौका है. बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना टीम में अपनी जगह मजबूत करें.

Advertisment
Advertisment

पहला टेस्ट 4 अक्टूबर से

बता दें, दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट राजकोट में 4 अक्टूबर से खेला जाएगा. वही दूसरा और अंतिम टेस्ट हैदराबाद में 12 अक्टूबर से खेला जाएगा.