Bhuvneshvar kumar opens his biggest secret of Bowling
Credit: cricbuzz

आईपीएल सीजन-11 की सबसे मजबूत टीम सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत है, उनकी गेंदबाजी जिसमे भुवनेश्वर कुमार राशिद खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. हैदराबाद इस सीजन प्ले ऑफ़ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है और उनकी गेंदबाजी ने हर किसी को हैरान किया है. तो अब भुवनेश्वर ने अपनी शानदार गेंदबाजी का राज खोला है और बतया की किस गेंदबाज को कॉपी कर वह स्टार खिलाड़ी बने हैं. 

Bhuvneshvar kumar opens his biggest secret of Bowling

Advertisment
Advertisment

आईपीएल सीजन 11 में सबसे पहले प्ले ऑफ़ में जगह पक्की करने के साथ ही एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम को पछाड़ते हुए टॉप पर बनी हुई है. जी हां हम बात कर रहे हैं केन विलियम्सन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की जो धमाल मचा रही है.

टीम के गेदंबाज भुवनेश्वर कुमार ने हर्षा भोगले से बात करते हुए अपने इस सीजन की ख़ास बात साझा की और बताया कि वह किस खिलाड़ी को कॉपी कर आज बल्लेबाजो के छक्के छुड़ाते हैं. जी हां भुवनेश्वर ने बताया कि, वह इस सीजन योर्कर का इस्तेमाल कम कर रहे हैं, क्योंकि बिना उसके ही सफलता मिली है.

Bhuvneshvar kumar opens his biggest secret of Bowling

साथ ही भुवनेश्वर कुमार कहते हैं कि, वह बचपन से ही भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा और जहीर खान को अपना आइडल मानते हैं. लेकिन सबसे ख़ास बात यह है कि, मैं मैक्ग्राथ और ब्रेट ली के एक्शन को कॉपी करता आया हूं.” 

Advertisment
Advertisment

जी हां, आपको इस बात से थोड़ा आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन इस बात को खुद भुवि ने कबूला है. क्रिकबज के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमे भुवनेश्वर ने अपनी स्टाइल और ताकत का राज खोला है.

Bhuvneshvar kumar opens his biggest secret of Bowling

भुवि ने अपनी इंस्पिरेशन (प्रेरणादायक) को लेकर बोला कि वह नेहरा और जहीर को मानते हैं. साथ ही भुवि ने कहा ब्रेट ली और मैक्ग्राथ को बचपन से कॉपी करते आये हैं, जिस वजह से कई बार खुद का एक्शन ही भूल जाते हैं. लेकिन भुवनेश्वर कुमार बताते हैं कि, इस सीजन वह इंजर्ड थे, जिस वजह से उन्होंने योर्कर का इस्तेमाल भी नहीं किया, क्योंकि उसमे बॉडी की पूरी ताकत लगती है. बता दें की आईपीएल के बाद भुवि टेस्ट मैच की तैयारी में व्यस्त हो जायेंगे और इसके लिए टीम पूरी तरह से तैयार है.