भारतीय टीम का एकमात्र गेंदबाज जिसने तीनों फॉर्मेट में बोल्ड करके हासिल किया अपना पहला विकेट 1
Bhuvneshwar Kumar of India celebrates as Umar Akmal of Pakistan gets bowled out during the 1st Airtel T20I Match between India and Pakistan held at The M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on the 25th December 2012..Photo by Pal Pillai/BCCI/SPORTZPICS ..Use of this image is subject to the terms and conditions as outlined by the BCCI. These terms can be found by following this link:..http://www.sportzpics.co.za/image/I0000SoRagM2cIEc

क्रिकेट और रिकार्ड्स का चोली दामन का साथ रहा है. आये दिन खेल के मैदान में एक से बढ़कर एक रिकार्ड्स को बनते और टूटते हुए देखा जाता है. शायद ही कोई ऐसा एक मैच रहा हो, जिसमें रिकार्ड्स ना बने हो. कभी बल्लेबाज रिकार्ड्स की बारिश करते नजर आते, तो गेंदबाज रिकॉर्ड की झड़ी लगा देते है.

आये दिन हम आपके लिए क्रिकेट जगत के ऐसे कुछ रिकार्ड्स लेकर आते है, जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो. आज भी हम आपको एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है.

Advertisment
Advertisment

एकमात्र भारतीय गेंदबाज जिसने बोल्ड कर हासिल की अपनी पहली विकेट

भुवनेश्वर कुमार

तस्वीर देख आप यह बात भलीभांति समझ ही गये होगे, कि टीम इंडिया के लिए हर एक प्रारूप में बोल्ड कर पहली विकेट हासिल करने का विश्व रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम पर ही दर्ज है. भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के एकमात्र ऐसे गेंदबाज है, जिन्होंने टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 में बोल्ड कर अपनी विकेट हासिल की है.

भुवनेश्वर कुमार ने 25 दिसम्बर, 2012 को देश के लिए अपना सबसे पहला ट्वेंटी-20 मैच खेला था और अपने पहले मैच के पहले ही ओवर में भुवि ने नासिर जमशेद को बोल्ड किया था. भुवनेश्वर कुमार ने 30 दिसम्बर, 2012 को टीम इंडिया के लिए अपना एकदिवसीय डेब्यू किया था और अपने करियर की पहली ही गेंद पर भुवि ने मोहम्मद हफीज को चारो खाने चित करते हुए क्लीन बोल्ड किया था.

22 फरवरी 2013 को भुवनेश्वर कुमार ने चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना पहला टेस्ट मैच खेला, लेकिन इस मैच की दोनों पारियों में वह एक भी विकेट नहीं ले सके. मगर दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में डेविड वार्नर को बोल्ड कर भुवी ने अपनी पहली टेस्ट विकेट ली थी.

Advertisment
Advertisment

कर चुके हैं इतने खिलाड़ियों को बोल्ड

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार आज तक एकदिवसीय में 19, टेस्ट में 13 और ट्वेंटी-20 में आठ खिलाड़ियों को बोल्ड करके अपना शिकार बनाया है. 29 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार अभी तक टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैच के दौरान 63, 111 वनडे मैचों में 128 और 37 ट्वेंटी-20 मैचों में 36 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुके है.

भुवनेश्वर कुमार अब जल्द ही टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नजर आएगे. टीम इंडिया के लिए आज तक अनगिनत गेंदबाजों ने क्रिकेट खेला है, लेकिन आज तक कोई गेंदबाज भुवि की तरह यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.