भुवनेश्वर कुमार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का टीम इंडिया में चयन नहीं किया गया. इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के बारे में कई तरह की बाते कहीं जा रही थीं.

ऐसा भी कहा जा रहा था कि भुवनेश्वर कुमार अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते और अब वो वनडे और टी-20 क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जो भी हो लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने ऐसी खबरों का खंडन किया और इस तरह की तमाम ख़बरों को अफ़वाह बताया है.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट ने खेलने की अफ़वाहों पर भुवी ने दी ये नसीहत

टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने की अफ़वाहों पर भड़के भुवनेश्वर कुमार, मीडिया को दी बड़ी नसीहत 1

मेरठ के 31 वर्षीय सीनियर तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने उस रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं. भुवनेश्वर ने कहा है कि वह टीम में गेम के तीनों प्रारूपों में चयन के लिए तैयार. भुवनेश्वर ने सवाल किया है कि किन सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि वह टी 20 पर फोकस करना चाहते हैं.

भुवनेश्वर ने ट्विटर पर रिपोर्ट का खंडन किया और कहा कि सूत्रों के आधार पर अपनी धारणाएं न लिखें. भुवनेश्वर ने अपने ट्वीट में लिखा.

“ आर्टिकल छपा है कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. मैं क्लियर कर दूं कि मैंने हमेशा टीम में चयन के लिए खुद को तीनों फॉर्मेट के लिए तैयार किया है और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा. मेरा सुझाव है कि सूत्रों के आधार पर अपनी धारणाएं न लिखें. ”

सीनियर तेज़ गेंदबाज़ के टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने की आई थी खबर

 भुवनेश्वर कुमार

Advertisment
Advertisment

बीते शनिवार को एक अखबार की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाला देकर ये खबर छापी गई थी कि भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में इसलिए शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि चयनकर्ताओं को भुवनेश्वर कुमार के अंदर 10 ओवर की भूंख नजर नहीं आती है.

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने जिस तरह से इस खबर का खंडन किया है उससे इतना तो साफ है कि इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. भुवनेश्वर कुमार ने चोट से उबरने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में शानदार वापसी की थी मगर उनका इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चयन नहीं हुआ.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेले काफी समय हो चुका है. वो टीम में तो कई बार रहे मगर उन्हें अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2018 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था. इंग्लैंड दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार का भारतीय टीम में चयन ना होना कई तरह के सवाल खड़े करता है.

इंग्लैंड की धरती पर भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कई दिग्गजों ने भी इंग्लैंड दौरे पर भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) को भारतीय टीम में जगह नहीं दिए जाने पर चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए थे.