Bhuvneshwar Kumar का खराब प्रदर्शन बना भारत के माथे का कलंक
Bhuvneshwar Kumar का खराब प्रदर्शन बना भारत के माथे का कलंक

तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ पाँच विकेट लेने का कारनामा किया. वो पूरे टूर्नामेंट में उतने सफल गेंदबाज़ बनकर सामने नहीं आए. अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन सराहनीय है लेकिन वो बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए बदकिस्मत साबित हुए हैं.

दरअसल, टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में, इस टूर्नामेंट के लिए भुवनेश्वर कुमार का भारतीय टीम में चयन तय माना जा रहा है. दाएँ हाथ के तेज गेंदबाज़ के अगर पिछले वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो वो केवल विकेट ही ले पाए थे. कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक बार फिर भारतीय टीम के लिए बदकिस्मत साबित हो सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बने थे हार के विलेन

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बने थे हार के विलेन | Bhuvneshwar Kumar
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बने थे हार के विलेन | Bhuvneshwar Kumar
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रदर्शन बल्ले और गेंद से शर्मनाक रहा था. इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज़ी का नेतृत्व करने वाले भुवनेश्वर कुमार टीम के लिए विलेन साबित हुए थे. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में वो एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे. डेथ ओवर में उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था. बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के टीम इंडिया की खूब फ़ज़ीहत हुई थी.

Bhuvneshwar Kumar डेथ ओवर में लगातार हो रहे फेल

Bhuvneshwar Kumar डेथ ओवर में लगातार हो रहे फेल 
Bhuvneshwar Kumar डेथ ओवर में लगातार हो रहे फेल
एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन जब टीम को 19 वें ओवर में उनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें थी तब उन्होंने 19 रन देकर टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. भुवी (Bhuvneshwar Kumar) डेथ ओवरों में रन बचाने में लगातार नाकामयाब साबित हो रहे हैं. पाकिस्तान को 2 ओवरों में 26 रन की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने 19वें ओवर में 19 रन दे डाले, इसी तरह श्रीलंका के खिलाफ 21 रनों की जरूरत थी, तब उन्होंने 19वें ओवर में 14 रन पड़वाए.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer