आईसीसी की गेंदबाजों की नई रैंकिंग में 25 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टॉप 10 वनडे गेंदबाजों के बीच अपनी जगह बनाई है जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नौवें स्थान पर पहुंचे हैं.

भुवनेश्वर कुमार जिनकी 26 सितंबर को शुरू होने वाले भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान टी 20 और वनडे सीरीज खेलने की उम्मीद है उनके 639 रेटिंग अंक है वहीँ अश्विन के 644 अंक है.

Advertisment
Advertisment

सूची में दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सबसे ऊपर है जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दूसरे और वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण तीसरे स्थान पर है.

भुवनेश्वर कुमार 2015 विश्व कप में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेला लेकिन वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में लौटे और सभी तीन मैच खेले उसके बाद ज़िम्बाब्वे का दौरा भी किया जहाँ इन्होने 3 वनडे मैच खेले.

 

कुमार ने जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन किया, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे वनडे में तीन मेडन के साथ 33 रन देकर इन्होने 4 विकेट लिए थे. और अब भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी -20 श्रृंखला , पांच मैचों की वनडे सीरीज और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाला है तो उम्मीद हैं भुवनेश्वर अपनी इसी बढ़िया फॉर्म में नज़र आएंगे.

Advertisment
Advertisment

वहीँ रविचंद्रन अश्विन भी खेल के तीनों प्रारूपों में सबसे अधिक रैंकिंग के भारतीय गेंदबाज हैं. चेन्नई में जन्मे अश्विन टी 20 में चौथे और टेस्ट मैचों में आठवे स्थान पर हैं.

गेंदबाज

देश

रेटिंग अंक

इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका

723

मिशेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया

713

सुनील नारायण

वेस्ट इंडीज

709

ट्रेंट बोल्ट

न्यूज़ीलैंड

705

डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका

694

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश

690

मिशेल जॉनसन

ऑस्ट्रेलिया

672

सईद अजमल

पाकिस्तान

665

आर अश्विन

भारत

644

भुवनेश्वर कुमार

भारत

639

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...