भुवनेश्वर कुमार ने स्मृति मंधाना को बताया राज अंतिम ओवर करने से पहले करते हैं ये काम 1

कोरोना वायरस के कारण इन दिनों पूरे विश्व भर में बंद जैसा माहौल है। वायरस के वैश्विक महामारी बनने के कारण इससे बचाव के लिए कई देशों में लॉकडाउन है। इसी कारण से सभी काम-काज बंद पड़े हैं। साथ ही साथ क्रिकेट का खेल भी पूरी तरह से बंद हैं और क्रिकेटर्स अपने घरों में कैद हैं।

लॉकडाउन में स्मृति-जेमिमा ने शुरू किया ये ये खास कार्यक्रम

लॉकडाउन के इस समय को क्रिकेटर्स कुछ अलग-अलग तरीके से बिता रहे हैं। इसमें सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स खूब सक्रिया दिखायी दे रहे हैं। लॉकडाउन के कारण भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर एक खास शो शुरू किया।

Advertisment
Advertisment

भुवनेश्वर कुमार ने स्मृति मंधाना को बताया राज अंतिम ओवर करने से पहले करते हैं ये काम 2

भारतीय महिला स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने इस लॉकडाउन के समय में सोशल मीडिया पर डबल ट्रबल के नाम का कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें वो दो क्रिकेटरों की हर एपिसोड में चर्चा करवाते हैं।

भुवनेश्वर कुमार और झूलन गोस्वामी से पूछे कई सवाल

डबल-ट्रबल नाम के इस शो में इस बार एपिसोड-6 में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स भारतीय पुरुष टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को लेकर आयी। इन दोनों खिलाड़ियों से कई बातों पर चर्चा की गई।

भुवनेश्वर कुमार ने स्मृति मंधाना को बताया राज अंतिम ओवर करने से पहले करते हैं ये काम 3

Advertisment
Advertisment

स्मृति मंधाना ने भुवनेश्वर कुमार से सचिन तेंदुलकर के विकेट और झूलन गोस्वामी से अपने करियर के पहले विकेट के बारे में चर्चा की। तो साथ ही ये भी पूछा कि आखिरी ओवर करते समय उनके दिमाग में क्या चलता है।

भुवनेश्वर कुमार ने कहा, अंतिम ओवर में बजरंग बली का लेता हूं नाम

जिसमें सवाल पूछने पर भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि “सबसे पहले तो मेरे मन में एक चीज आती है बजरंग बली। जिसके बाद मै गेंद फेंकता हूं। आज के दौर में वेरिएशन बहुत जरूरी है। स्पेशली टी20 में। आपको पता है कि यॉर्कर एक अच्छा हथियार हैं।लेकिन अब जो यॉर्कर ही डाल रहे हैं तो बल्लेबाजों के लिए खेलना कहीं ना कहीं आसान हो गया है। फील्डिंग के हिसाब से बल्लेबाज पहले से प्लान करते रखते हैं कि इस गेंदबाज की यॉर्कर के खिलाफ कहां खेलना है। “

https://www.instagram.com/tv/CAVDSBJJx6r/?utm_source=ig_embed

ऐसे में वेरिएशन जरूरी है। आपको बल्लेबाज को ब्लफ करना होता है। जब मैं लास्ट ओवर करता हूं तो मेरे मन में ये रहता है कि बल्लेबाज की स्ट्रेंथ क्या है। वो कहां पर वीक है जहां वो कम से कम रन बना सके। वह सब चीजें दिमाग में रखने के बाद वेरिएशन के बारे में सोचता हूं।”