बिग बैश लीग : मेलबर्न रेनेगेड्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 6 रनों से हराया 1

सोमवार, 16 जनवरी को बिग बैश लीग का 27वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीमों के बीच, एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला गया. जहाँ एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया.

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने तेज शुरुआत की. टीम के सलामी बल्लेबाज़ मार्कस हैरिस को छोड़ अन्य कोई भी खिलाड़ी विकेट पर ठीक कर बल्लेबाज़ी नहीं कर सका. टीम के सभी खिलाड़ी जल्दी रन बनाने के चक्कर में अपनी विकेट खोते रहे. कप्तान आरोन फिंच 19, कैमेरून व्हाइट 10, टॉम कॉपर 14, कैलम फर्ग्युसन 26, थिसारा परेरा 0, सुनील नारायण 2, विकेटकीपर पीटर नेविल 6 रन बनाकर बेहद ही सस्ते में आउट हुए. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

Advertisment
Advertisment

टीम के सलामी बल्लेबाज़ मार्कस हैरिस ने एक छोर संभालें रखा और 53 गेंदों में लाजवाब 85 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में मार्कस हैरिस 6 चौके और चार शानदार छक्कें लगाये. पिछले मैच में रनों की बारिश करने वाली मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने इस मैच में 9 विकेट पर 171 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया.

एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए किरोन पोलार्ड ने तीन, जबकि बेन लौघ्लिंग और माइकल नेसेर ने दो दो विकेट हासिल किये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम की शुरुआत धमाकेधार रही. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शानदार 53 रन जोड़े. विकेटकीपर टीम लियुड़मैन 29 और बेन डंक 32 रनों की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए. टीम शुरूआती झटकों से उभर भी नहीं पाई थी, कि जेक वेथेराल्ड 11 रन बनाकर चलते बने. आक्रामक अंदाज़ में खेल रहे किरोन पोलार्ड भी 17 गेंदों में 22 रन बनाकर परेरा की गेंद पर बाउंड्री लाइन के पास फर्ग्युसन को अपना कैच थमा बैठे. अब टीम को मैच जीतने के लिए 38 गेंदों में 78 रनों की दरकार थी और टीम के कप्तान ब्रेड हॉज और माइकल नेसेर खेल रहे थे. आख़िर क्या थी वजह जो दीपिका नहीं बन सकी धोनी की पत्नी

माइकल नेसेर भी कुछ खास नहीं कर सकें और करिश्माई गेंदबाज़ सुनील नारायण की गेंद पर 10 रन बनाकर बोल्ड हो गये. अब एडिलेड की टीम के ऊपर दबाव बढ़ता ही जा रहा था. सुनील नारायण के बाद परेरा ने भी एडिलेड के कप्तान ब्रेड हॉज को 26 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. हॉज के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में जोनाथन डीन ने नारायण की गेंद पर लगातार दो छक्कें मारकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया. अब टीम को अंतिम ओवर में 18 रनों की जरुरत थी.

Advertisment
Advertisment

आखिरी ओवर की जिम्मेदारी थिसारा परेरा के कन्धों पर थी. परेरा ने पहली ही गेंद पर जोनाथन डीन 21 को रन बनाकर आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद अगली दो गेंदों पर वेस एगर ने लगातार दो चौके मारकर मैच में जान दाल दी. चौथी गेंद पर परेरा ने एगर को 8 (3) बनाकर आउट कर दिया. अब एडिलेड को मैच जीतने के लिए दो गेंदों में 10 रन चाहिए थे. मगर थिसारा परेरा ने मेलबर्न को 6 रन से मैच जीता दिया. स्टुअर्ट मैकगिल पर उनकी पत्नी ने लगाये आरोप

एडिलेड की टीम 165-8 का स्कोर बना सकी. मेलबर्न के लिए थिसारा परेरा ने सबसे ज्यादा चार, जबकि कॉपर और नारायण ने एक एक विकेट हासिल की.

संक्षिप्त स्कोरकार्ड: 

मेलबर्न रेनेगेड्स : 171/9 {हैरिस 85, पोलार्ड 3/30}

एडिलेड स्ट्राइकर्स : 165-8 {डंक 32, परेरा 4/25}

परिणाम : मेलबर्न रेनेगेड्स 6 रनों से जीती 

मैन ऑफ द मैच : मार्कस हैरिस.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.