इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए धीरे-धीरे सभी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी भारत पहुंच रहे हैं। 26 मार्च से शुरू होने जा रहे इस आईपीएल सीजन के लिए टीमें जोर-शोर से तैयारी में लगी हुई हैं, तो वहीं सभी टीमों की नजरें अपनी पूरी मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरने पर है।
केकेआर के 2 बड़े खिलाड़ी पहले 5 मैचों से बाहर
आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच शनिवार को पिछले सीजन की दोनों फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं।
इसी बीच कोलकाता नाइट राईडर्स को बहुत ही करारा झटका लगा है, जिसमें उनके दो बड़े खिलाड़ी पहले मैच से ही नहीं बल्कि शुरुआती 5 मैचों से दूर हो गए हैं। इसका एक बड़ा नुकसान केकेआर को हो सकता है।
पैट कमिंस और आरोन फिंच नहीं खेलेंगे पहले 5 मैच
जी हां… कोलकाता नाइट राईडर्स के लिए खेलने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े खिलाड़ी आरोन फिंच और पैट कमिंस अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की व्यस्तताओं के कारण शुरुआती 5 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसकी जानकारी केकेआर के मेंटॉर डेविड हसी ने बुधवार को दी।
पैट कमिंस और आरोन फिंच 2 अप्रेल से 5 अप्रेल तक पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त रहेंगे। इसके बाद वो भारत आएंगे, लेकिन उन्हें 3 दिन का आइसोलेशन लेना पड़ेगा, ऐसे में उनका लगभग शुरुआती 5 मैचों से बाहर रहना तय है।
डेविड हसी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ी व्यस्ततायें है । हर क्रिकेटर देश के लिये खेलना चाहता है और खेलना भी चाहिये। मुझे लगता है कि कमिंस और फिंच पहले पांच मैच नहीं खेल सकेंगे लेकिन वे मैच फिट रहेंगे । मैदान पर आते ही ड्रेसिंग रूम में जल्दी ढल जायेंगे।”
श्रेयस अय्यर को क्रिकेट की अच्छी समझ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी ने आगे श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर भी बात की और कहा कि, “श्रेयस जन्मजात नेतृत्वकर्ता हैं। वह काफी सम्मानित खिलाड़ी हैं। मैं पैट को अच्छी तरह से जानता हूं। वह अच्छे उप कप्तान साबित होंगे और वह आगे बढ़कर भी नेतृत्व करेंगे।”
“लेकिन श्रेयस ने जिस तरह से अतीत में दिल्ली की कप्तानी की है। वह क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ रखता है और जानता है परिस्थितियों के अनुसार खेल कैसे खेलना है। मुझे लगता है कि उसे कप्तान नियुक्त करना ब्रेंडन मैकुलम और केकेआर प्रबंधन का अच्छा फैसला है।”